विज्ञापन

पंजाब

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Digital Edition

Bathinda News: पानी की डिग्गी में नहाने उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत, दोनों को नहीं आता था तैरना

बठिंडा के माडल टाउन एरिया में स्थित पानी की डिग्गी में मंगलवार दोपहर दो बच्चे नहाने उतरे लेकिन डिग्गी ज्यादा गहरी होने और तैर न पाने की वजह से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बाबू पुत्र सोनू (08), गुरदित सिंह पुत्र हरजीत सिंह (14) निवासी धोबीआना बस्ती बठिंडा के तौर पर हुई है। दोनों मृतकों के शवों को नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने डिग्गी से बाहर निकाला।

धोबीआना बस्ती निवासी आकाश ने बताया कि वह बाबू और गुरदित सिंह नाम के अपने दोस्तों के साथ मंगलवार दोपहर माडल टाउन एरिया में स्थित पानी की डिग्गी पर पहुंचे तो वहां पर बाबू और गुरदित उक्त पानी की डिग्गी में नहाने उतरे लेकिन वह पानी की डिग्गी में नहीं उतरा। जब करीब 20025 मिनट तक वे बाहर नहीं आए तो वह दोनों दोस्तों के परिजनों को बुलाने घर चला गया। वहीं, मौके पर जब दोनों बच्चों के परिजन पहुंचे तो उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद वॉटर वर्कर्स विभाग के अधिकारियों ने उक्त घटना की सूचना नौजवान वेलफेयर सोसायटी के कंट्रोल रूम पर दी।

घटना की सूचना मिलने पर सोसायटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और पानी की डिग्गी में बच्चों की तलाश शुरू की। गुरदित का शव पानी की डिग्गी से कुछ ही समय में बरामद हो गया जबकि बाबू के शव को ढूंढने के लिए संस्था सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे बाद गुरदित का शव डिग्गी से बाहर निकाला गया। संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि दोनों बच्चों को तैरना नहीं आता था।

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौके पर पहुंचे मृतक गुरदित और बाबू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं अपने दोनों दोस्तों को गंवाना वाला आकाश गुमसुम हो गया, उसे परिजन जबरदस्ती घर ले गए। संस्था अध्यक्ष सोनू ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को संस्था द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे।
... और पढ़ें

Fatehgarh Sahib: पेट्रोल पंप का कैश जमा करवाने जा रहे कारिंदों से 40 लाख लूटे, फायरिंग करते हुए भागे लुटेरे

फतेहगढ़ साहिब के गांव भट्माजरा में सोमवार को दिनदहाड़े पिस्तौल दिखाकर लुटेरों ने पेट्रोल पंप से करीब 40 लाख रुपये लूट लिए और गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। मौके से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिनों की नकदी करीब 40 लाख रुपये जमा करवाने के लिए पेट्रोल पंप के कारिंदे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में जा रहे थे। तभी लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग करके नकदी लूटी और मौके से फरार हो गए।

घटना का पता चलते ही एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल मौके पर पहुंची और घटना की गहन जांच शुरू की। पंप के कारिंदे ने हरमीत सिंह ने बताया कि घटना सुबह 10:40 बजे की है। वह पेट्रोल पंप से नकदी लेकर पुराने सरहिंद में स्थित एसबीआई बैंक में 40 लाख 80 हजार 146 रुपये जमा करवाने जा रहे थे। जैसे ही वह अपनी कार में नकदी लेकर रेलवे पुल के नीचे से बैंक में जमा करवाने जा रहे थे तो लुटेरों ने उनकी कार के आगे अपनी कार लगाकर घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सभी लुटेरों ने टोपियां पहन रखी थी और मुंह ढके थे। जैसे ही पेट्रोल पंप के सुरक्षाकर्मी ने अपनी बंदूक लुटेरों पर तानी तो उसने उसकी बंदूक और कैश छीन ली और बंदूक फेंककर भाग निकले।



एसएसपी रवजोत गरेवाल ने बताया कि भट्माजरा के पास भारत पेट्रोलियम के पंप से कुछ बदमाश आई-20 कार में आए और पिस्तौल दिखाकर 40 लाख से अधिक नकदी छीनकर फरार हो गए। पुलिस की विभिन्न टीमें जांच में जुट चुकी हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद राजपुरा की ओर फरार हो गए। पुलिस रास्ते में आते सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
... और पढ़ें

Punjab: कनाडा के टॉप 10 गैंगस्टर में शामिल अमरप्रीत समरा की हत्या, मैरिज हॉल के बाहर बरसाई गोलियां

कनाडा के टॉप 10 वांछित गैंगस्टरों में शामिल पंजाब मूल के अमरप्रीत समरा की कनाडा के वैंकूवर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। एक शादी समारोह में शामिल होने आए समरा पर कनाडा के समय के अनुसार रविवार रात 1:30 बजे वैंकूवर की फ्रेजर स्ट्रीट स्थित फ्रेजरव्यू हॉल से बाहर निकलते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। 28 वर्षीय अमरप्रीत (चक्की) समरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से 30 मिनट पहले पहले समरा शादी में आए मेहमानों के साथ डांस फ्लोर पर था।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक हत्यारे प्रतिद्वंद्वी ब्रदर्स कीपर्स गैंग से जुड़े थे। हत्यारे कॉन्ट्रैक्ट किलर थे, जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपनी कार को कुछ दूरी पर जाकर जला दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। यह कार वैंकुवर से दूर डेल्टा इलाके में मिली है। पुलिस ड्रग्स के धंधे में आपसी लड़ाई को हत्या की वजह बता रही है।

चश्मदीद बोले- जैसे मशीनगन से गोलियां चल रही हो
पुलिस को कुछ चश्मदीद मिले, जिन्होंने बताया कि अचानक तेजी से गोलियां चलने लगीं। ऐसा लग रहा था, जैसे कोई मशीनगन से गोलियां चला रहा हो। उस समय हॉल के भीतर 50 से 60 मेहमान थे। शोर सुनकर मेहमान हॉल के पीछे वाले हिस्से में छिप गए।
... और पढ़ें

Punjab: जमीन को लेकर व्यक्ति को 3 दिन बंदी बनाकर निर्वस्त्र कर पीटा, मशहूर पंजाबी सिंगर के भाई पर आरोप

पंजाब के खन्ना क्षेत्र के माछीवाड़ा में एक व्यक्ति को 3 दिन बंदी बनाकर निर्वस्त्र करके पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि व्यक्ति की पिटाई जमीन को लेकर मशहूर पंजाबी सिंगर के भाई ने की है। पीड़ित अवतार सिंह फतेहगढ़ साहिब के गांव  कुंबड़ा का रहने वाला है।

अवतार सिंह ने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। वह आखिरकार पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी की शरण में पहुंचा है। पूर्व सीएम चन्नी ने उसे आश्वासन दिया है कि उसे इंसाफ दिलवाया जाएगा।

60 लाख रुपये मांग रहे आरोपी
अवतार सिंह के मुताबिक उसने फतेहगढ़ साहिब में छिंदरपाल यमला व अन्य को जमीन दिलाई थी। छिंदरपाल ने ये जमीन आगे किसी और को बेचनी थी, लेकिन बिक नहीं पाई। इस पर भड़क गया। उसने उससे 15 फीसदी ब्याज के हिसाब से 60 लाख देने को कहा।

उसने इसके लिए कुछ टाइम देने के लिए कहा, लेकिन इस बीच छिंदरपाल अपने साथी निंदी, गोल्डी और संजीव कुमार व एक अन्य के साथ मिलकर उसे शराब पीला कर लुधियाना के माछीवाड़ा ले आया। यहां एक घर में रख उसकी जमकर पिटाई की।

छिंदरपाल का भाई है CM का खास
अवतार सिंह ने कहा कि मारपीट करने वाले छिंदरपाल का भाई मशहूर गायक है। ये गायक मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का खास है। इसी वजह से आरोपी उससे धमकियां दे रहे हैं। उसके बेटे और बेटी को भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है।
... और पढ़ें
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

Amritsar News: चार शातिर गिरफ्तार, सिपाही से लूटी बलेनो कार बरामद, होटल ग्रीन में की थी फायरिंग

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 21 मई की रात वेरका बाइपास स्थित होटल ग्रीन वुड में खाना खाकर बाहर निकले दोस्तों पर गोलियां चलाने के मामले में आखिरकार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बलेनो कार बरामद कर ली गई है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन मोबाइल और दातर भी बरामद किया है। यह जानकारी एडीसीपी सिटी-3 अभिमन्यु राणा ने प्रेसवार्ता में दी।

एडीसीपी राणा ने आरोपियों की पहचान रामबाग थानाक्षेत्र के इलाका शिवाला बाग भाइयां निवासी कुनाल महाजन उर्फ केशव, शरीफपुरा की गली नंबर पांच निवासी भूपिंदर सिंह उर्फ लाडी, गुरदासपुर जिला के बटाला थानाक्षेत्र के सिविल लाइन में क्वार्टर मॉडल टाउन निवासी अजीत कुमार उर्फ चौड़ा, मोहकमपुरा स्थित रसूलपुर कलेर निवासी झुझार सिंह के रूप में बताई है।

उन्होंने बताया कि तरनतारन के गांव काजीकोट निवासी प्रमदलीप सिंह उर्फ उर्फ पम्मा उर्फ सुखचैन सिंह और छेहरटा में रेलवे लाइन के निकट स्थित सुभाष रोड (मौजूदा में ऑस्ट्रेलिया) निवासी अंकुश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार ट्रैक कर रही है।
... और पढ़ें

Punjab News: नौकरी से हटाया तो पूर्व मैनेजर ने की 40.79 लाख की लूट, तीन गिरफ्तार, 33 लाख की नकदी बरामद

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद नेशनल हाईवे पर गांव सैदपुरा के नजदीक 29 मई को पेट्रोल पंप के मुलाजिमों से पिस्तौल के दम पर 40.79 लाख की नकदी लूट मामले में छह आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस लूट में पंप के पूर्व मैनेजर विक्रमजीत सिंह निवासी अमृतसर भी शामिल हैं। उसने लूट की पूरी योजना बनाई। पुलिस को उसके घर से 33.73 लाख रुपये मिले हैं।

एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लुटेरों से 33.73 लाख रुपये बरामद कर इस घटना को 48 घंटों में सुलझाया गया है। एसएसपी ने बताया कि गांव सैदपुरा के नजदीक एक पेट्रोल पंप के कारिंदों से चार कार सवारों ने 40.79 लाख रुपये की राशि उस समय लूटी थी जब वह नकदी को बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। 

घटना की जांच में पुलिस को सुराग मिले कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति खरड़ के इलाके में घूम रहे हैं। इस पर यह सूचना एजीटीएफ के साथ साझा की गई और फतेहगढ़ साहिब पुलिस और एजीटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीमों ने गुरप्रीत सिंह निवासी गांव जौहल (अमृतसर) और हरप्रीत सिंह निवासी गांव बनतारा (तरनतारन) को घेर लिया।
... और पढ़ें

Punjab News: चार IAS और 34 PCS अधिकारियों का तबादला, तीन आईपीएस व पीपीएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से चार आईएएस अधिकारियों और 34 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस आदेश के तहत बदले गए आईएएस अधिकारियों में परमवीर सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर खन्ना, पल्लवी को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) बठिंडा, गौतम जैन को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) लुधियाना और टी. बेनिथ को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) मानसा लगाते हुए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) बरनाला का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में गुरप्रीत सिंह थिंड को मुख्य प्रशासक पटियाला विकास प्राधिकरण लगाते हुए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) पटियाला का अतिरिक्त चार्ज, राहुल छाबा को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) होशियारपुर, सुभाष चंद्र को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) गुरदासपुर, दलविंदरजीत सिंह को एडिशनल सेक्रेटरी पंजाब राज्य कृषि विपणन बोर्ड लगाते हुए प्रशासक न्यू मंडी टाउनशिप पंजाब और निदेशक कोलोनाइजेशन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

दलजीत कौर को एडिशनल सेक्रेटरी सामान्य प्रशासन और समन्वय, जगजीत सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) पटियाला, अनीता दर्शी को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) मोगा, रुपिंदर पाल सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) लुधियाना, मनदीप कौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) बठिंडा, ईशा सिंघल को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) रोपड़, निधि कुमुद बम्बा को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मोगा, हरजोत कौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) फतेहगढ़ साहिब, लवजीत कलसी को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बठिंडा लगाते हुए एडिशनल मुख्य प्रशासक बठिंडा और एडिशनल मुख्य प्रशासक बठिंडा विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
... और पढ़ें

Punjab News: पहले दोस्ती फिर किया दुराचार, सरकारी महिला कर्मचारी ने बयां की सिपाही की 'हैवानियत'

सांकेतिक तस्वीर।
पंजाब के फिरोजपुर में एक सिपाही ने महिला से दुष्कर्म किया। फिरोजपुर कैंट पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला सरकारी कर्मचारी है। 30 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह किसी सरकारी विभाग में कार्यरत है। आरोपी सिपाही संदीप सिंह से पहचान हो गई और दोनों में दोस्ती भी हो गई।

आरोपी ने कहा कि वे दोनों सरकारी नौकरी करते हैं और शादी कर लेंगे। दोनों में नजदीकियां बन गई थीं। संदीप पीड़िता को मिलने के लिए फिरोजपुर छावनी स्थित एक होटल में बुलाता था और यहीं पर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। आरोपी ने पीड़िता के साथ शादी न करके किसी और महिला संग कर ली। थाना कैंट पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी है।

जलालाबाद: मंगनी समारोह में पहुंची पीड़िता को लड़के वालों ने पीटा
उधर, एक अन्य मामले में शादी का झासा देकर संबंध बनाने वाले व्यक्ति के मंगनी समारोह में पहुंची पीड़िता ने जब पोल खोली तो लड़के वालों ने उसे बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया। हुआ यूं कि आरोपी युवक ने पीड़िता से शादी न करके किसी और युवती संग मंगनी कर रहा था। जब पीड़िता को पता लगा तो वह वहां पहुंच गई और सभी के सामने आरोपी की पोल खोल दी। वहां मौजूद आरोपी और उसके परिजनों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीट दिया। इस संबंध में थाना सदर पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का मेडिकल भी करवाया जाएगा।
... और पढ़ें

Mansa News: 28 एकड़ शामलात जमीन लोगों के नाम की, नायब तहसीलदार व रिटायर्ड पटवारी गिरफ्तार

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को मानसा के सरदूलगढ़ के नायब तहसीलदार बलविंदर सिंह व रिटायर्ड पटवारी जगजीत सिंह जग्गा को गिरफ्तार किया है। बलविंदर सिंह (तत्कालीन कानूनगो) और जगजीत सिंह पर आरोप है कि 2005-06 में बठिंडा जिले की तहसील नथाना के गांव सेमा की करीब 28 एकड़ शामलात जमीन निजी लोगों के नाम कर उन्हें मालिक और खुदकाश्त बना दिया। 

विजिलेंस विभाग की पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों ने जमीन के मालिक बनने के बाद कई बैंकों से लाखों रुपये के लोन भी ले लिए। विजिलेंस की जांच में बलविंदर सिंह और जगजीत सिंह जग्गा के खिलाफ कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस ने फर्जी तरीके से जमीन के मालिक बनाए गए सभी लोगों को भी इस केस में नामजद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
... और पढ़ें

Tarn Taran News: श्री गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में भिड़े कैदी, एक का अंगूठा कटा, अस्पताल भेजा गया

पंजाब के तरनतारन जिले में स्थित श्री गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में दो कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान एक कैदी का अंगूठा कट गया। जेल प्रशासन ने घायल कैदी को अमृतसर के गुरु नानक देव जी अस्पताल भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल में कैदी सतनाम सिंह निवासी लोहारका कलां की तलवरिंदर सिंह उर्फ जग्गी के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि तलविंदर सिंह ने तेजधार हथियार से सतनाम सिंह पर हमला कर दिया और उसके हाथ का अंगूठा काट दिया।

हमले की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और मामले को शांत करवाया। घायल हालत में सतनाम सिंह को अमृतसर के गुरु नानक देव जी अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
... और पढ़ें

Mohali News: शादी का दिया झांसा फिर किया दुष्कर्म, सात माह की गर्भवती हुई महिला, गर्भपात का दबाव बना रहा आरोपी

पंजाब के मोहाली में एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला सात महीने की गर्भवती है। आरोपी पक्ष उस पर गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है। शिकायत पर आरोपी बॉयफ्रेंड परविंदर सिंह निवासी फिरोजपुर के खिलाफ मटौर थाना पुलिस ने दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 2020 में नौकरी की तलाश में मोहाली आई थी। यहां उसकी दोस्ती आरोपी परविंदर सिंह से हो गई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और एक साथ कमरा लेकर रहने लगे। जहां आरोपी परविंदर ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह उसे पठानकोट ले गया और वहां पर अपना काम करने लगा। 

पीड़िता के कई बार कहने पर भी आरोपी ने उसे अपने घरवालों से नहीं मिलाया और टाल-मटोल करता रहा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। मार्च 2023 में वह मोहाली लौटे। जहां आरोपी के चाचा उनके पास आए। उन्होंने उसे परविंदर से दूर रहने को कहा और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार को सारी घटना की जानकारी दी। दोनों परिवारों ने इस मामले में बातचीत भी की लेकिन आरोपी और उसके परिवार ने शादी से मना कर दिया। इतना ही नहीं वह उस पर गर्भपात करने का भी दबाव डाल रहे हैं।

मलयेशिया के नंबर से घर पर करवाता था बात: पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात नौकरी के दौरान हुई थी। नजदीकियां बढ़ने के बाद साथ रहने लगे थे। आरोपी उसके घरवालों से उसे सीधा फोन पर बात नहीं करने देता था। वह किसी इंटरनेशनल नंबर से घर पर कॉल करवाता था और घरवालों को यह कहने के लिए कहता कि वह मलयेशिया चली गई है और यहां पर सुरक्षित है। जब आरोपी के घरवाले उसे परेशान करने लगे तब उसने अपने परिवार को बताया कि वह मलयेशिया नहीं बल्कि मोहाली में है। इसके बाद परिवार ने आरोपी के घरवालों से बात की।

पीड़िता ने बताया कि वह परविंदर के गांव भी गई थी तो वहां सभी ने उसे मारने के लिए लाठियां उठा ली थी। यहां तक कि उसके चाचा ने उसके कमरे में आकर थप्पड़ भी मारा और उसका फोन छीन लिया था।
... और पढ़ें

Ludhiana News: घर से स्कूल को निकली लड़की, नहीं पहुंची तो आया फोन, ढूंढने पर पड़ोसी के यहां मिली

घर से स्कूल को निकली नाबालिग छात्रा को उसके पड़ोसी युवक ने बहला फुसला कर अपने पास बुला लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। जब नाबालिग स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल वालों ने उसके परिवार को फोन कर पूछा लेकिन परिवार वालों ने जवाब दिया कि वह स्कूल में है।

ढूंढने पर आरोपी के घर से नाबालिग मिली। इसके बाद परिवार वालों को नाबालिग ने सारी सच्चाई बताई। सूचना मिलने के बाद थाना कूमकलां की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनकी नाबालिग बेटी इलाके में ही स्थित स्कूल में पढ़ाई करती है। वह 31 मई को घर से स्कूल को निकली थी। आरोपी ने उसे बहला फुसला कर अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। 

स्कूल न पहुंचने पर वहां से परिवार को सूचना दी गई। इसके बाद वह बेटी को ढूंढने निकले तो बेटी आरोपी के पास मिली। बेटी ने बताया कि आरोपी उसे ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। थाना कूमकलां के एसएचओ परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक निजी कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित की मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
... और पढ़ें

Patiala News: एसके खरौड़ और गांधी गैंग के दो गुर्गों को पुलिस ने दबोचा, तीन पिस्टल और 16 कारतूस बरामद

हरियाणा के साथ लगते इलाके में इंटरस्टेट नाकाबंदी व पेट्रोलिंग ऑपरेशन के तहत पटियाला पुलिस ने एसके खरौड़ और गांधी गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पिस्टल 32 बोर और 16 कारतूस मिले हैं। एसएसपी वरुण शर्मा ने गुरुवार को आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि पंजाब सरकार डीजीपी गौरव यादव की हिदायतों पर गैंगस्टरों के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ी है। इसके तहत पटियाला पुलिस ने हरियाणा के साथ लगते इलाके में अंबाला से राजपुरा रोड पर गांव महिमदपुर में इंटरस्टेट नाकाबंदी व पेट्रोलिंग ऑपरेशन के दौरान सुखजीत सिंह गोलू निवासी शहीद भगत सिंह नगर अमलोह रोड खन्ना को 32 बोर के दो पिस्टल व आठ कारतूस समेत गिरफ्तार किया। 

इसके खिलाफ थाना शंभू में आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इसी तरह से टी प्वाइंट बघौरा घन्नौर से पटियाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान गुरप्रीत सिंह टली निवासी गाजेवाल जिला पटियाला को वरना कार में जाते समय एक पिस्टल व आठ कारतूस समेत धरा गया। इसके खिलाफ थाना घन्नौर में केस दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि इन दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। कई बार जेल भी जा चुके हैं। गुरप्रीत सिंह उर्फ टली एसके खरौड़ गैंग का गुर्गा है और गैंगस्टर बिट्टू गुज्जर का नजदीकी है। गुरप्रीत सिंह पटियाला जिले के गांव पसियाना के सरपंच भुपिंदर सिंह के कत्ल केस में शामिल था और अब वह इस केस में जमानत पर है। इसके खिलाफ कत्ल का एक मुकदमा थाना भवानीगढ़ में भी दर्ज है।

वहीं, आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ गोलू गांधी गैंग का गुर्गा है। वह खन्ना में दो ग्रुपों में चल रही गैंगवार में सक्रिय है और इसके खिलाफ भी कत्ल का मुकदमा थाना सिटी टू खन्ना में दर्ज है। एसएसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया जाएगा।
... और पढ़ें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें