पंजाब सरकार ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से चार आईएएस अधिकारियों और 34 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस आदेश के तहत बदले गए आईएएस अधिकारियों में परमवीर सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर खन्ना, पल्लवी को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) बठिंडा, गौतम जैन को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) लुधियाना और टी. बेनिथ को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) मानसा लगाते हुए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) बरनाला का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
पीसीएस अधिकारियों में गुरप्रीत सिंह थिंड को मुख्य प्रशासक पटियाला विकास प्राधिकरण लगाते हुए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) पटियाला का अतिरिक्त चार्ज, राहुल छाबा को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) होशियारपुर, सुभाष चंद्र को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) गुरदासपुर, दलविंदरजीत सिंह को एडिशनल सेक्रेटरी पंजाब राज्य कृषि विपणन बोर्ड लगाते हुए प्रशासक न्यू मंडी टाउनशिप पंजाब और निदेशक कोलोनाइजेशन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
दलजीत कौर को एडिशनल सेक्रेटरी सामान्य प्रशासन और समन्वय, जगजीत सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) पटियाला, अनीता दर्शी को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) मोगा, रुपिंदर पाल सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) लुधियाना, मनदीप कौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) बठिंडा, ईशा सिंघल को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) रोपड़, निधि कुमुद बम्बा को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मोगा, हरजोत कौर को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) फतेहगढ़ साहिब, लवजीत कलसी को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बठिंडा लगाते हुए एडिशनल मुख्य प्रशासक बठिंडा और एडिशनल मुख्य प्रशासक बठिंडा विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।