14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। अमर उजाला फाउंडेशन हर साल जिलों में रक्तदाता शिविर लगाता है। इस साल भी शिविर में लोग रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सी ले रहे हैं। पूर्वांचल के वाराणसी समते चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और गाजीपुर में रक्तदान शिविर में लोगों ने महादान किया।
वाराणसी में अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर आईएमए और दीनदयाल अस्पताल में लगे रक्तदान शिविर में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचाने का संकल्प लिया। इसमें कोई तीन चार साल तो कोई दस साल से लगातार रक्तदान कर रहा है। आईएमए सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन करने के बाद कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। रक्त को खरीदा नही बल्कि लोगों के दान से ही प्राप्त किया जा सकता है।
उधर दीनदयाल अस्पताल में लगे रक्तदान शिविर में पहुंचकर सीएमओ ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान की महत्ता बताई। शिविर में श्री अग्रसेन युवा मंच के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल के निर्देशन में पदाधिकारियों, सदस्यों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लिया।
गाजीपुर जिले में विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर में अभी तक 54 लोगों ने रक्तदान किया है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ रविवार को साढ़े आठ बजे प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गुलाब सिंह, अपर जिला जज संतोष कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने किया था। सीएमओ डॉ जीसी मौर्य व सीएमएस नेसार अहमद की देखरेख में महादानियों ने रक्तदान किया।
मऊ जिले में रक्तदाता शिविर में 3 बजे तक 27 लोगों ने रक्दान किया है। वहीं 29 लोगों ने पंजीकरण कराया था। चन्दौली जिले में 3 बजे तक 30 ने किया रक्तदान किया और 35 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। जिला अस्पताल में सभी को सर्टिफिकेट दिया गया है।