प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा ऐतिहासिक रहा। पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को भव्य काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। इसके बाद 14 दिसंबर की शाम रवानगी से पहले तक एक के बाद एक कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान ऐसे कई वाकये हुए जिन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया। फिर चाहे वो प्रोटोकॉल तोड़कर बुजुर्ग के हाथों सिर पर पगड़ी पहननी हो या गोदौलिया में आम लोगों के बीच पहुंचकर बच्चे से लाड़ जताना। उनके इन कार्यों का वीडियो खूब वायरल हुआ। लेकिन आज हम आपको पीएम मोदी की ऐसी तस्वीर दिखाते हैं जिसे देखकर आपका दिव भर जाएगा।
इस तस्वीर में प्रधानमंत्री एक दिव्यांग महिला का पैर छूते दिख रहे हैं। साथ में सीएम योगी भी खड़े हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इसी दौरान धाम परिसर में वो वाराणसी की एक दिव्यांग महिला से मिले। महिला ने पीएम मोदी का चरण स्पर्श करना चाहा।
इस तस्वीर में प्रधानमंत्री एक दिव्यांग महिला का पैर छूते दिख रहे हैं। साथ में सीएम योगी भी खड़े हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इसी दौरान धाम परिसर में वो वाराणसी की एक दिव्यांग महिला से मिले। महिला ने पीएम मोदी का चरण स्पर्श करना चाहा।