लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम लगभग साफ हो चुका है। यानी एक बार फिर से देश की जनता ने मोदी सरकार को चुना है। पश्चिमी यूपी की सात सीटों पर जहां अजित चौधरी जैसे बड़े नेता को हार का सामना करना पड़ा वहीं मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पिछली दो बार से सांसद रहे राजेंद्र अग्रवाल ने हेट्रिक लगाई है। मेरठ में बीजेपी की जीत पर समर्थकों में भारी जोश है। वहीं लोग मिठाई बांटकर खशी का इजहार कर रहे हैं।
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल हो गया। मतगणना स्थल पर ही समर्थकों ने प्रधानमंत्री के पोस्टर को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया।
एक बार फिर मोदी सरकार जाहिर है देश की जनता इस पर मुहर लगा चुकी है। इसी जीत के जश्न के बाद राहगीरों को लड्डू खिलाते भाजपा समर्थक।
एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाते भाजपा समर्थक।
मेरठ में राजेंद्र अग्रवाल की जीत के बाद पोस्टर टांगते और लाउडस्पीकर लगाते कार्यकर्ता। मेरठ में राजेंद्र अग्रवाल चार हजार वोट से जीते हैं। हालांकि उन्हें बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने आखिरी तक कड़ी टक्कर दी है।