बागपत जनपद में छपरौली के असारा गांव से फरार शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर दी गई। प्रेमी की पीटकर और प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की गई। इनके शव अलग-अलग जगह से बरामद किए गए। हत्या करने के बाद युवती का भाई खुद ही थाने पहुंच गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती के भाई समेत दो को गिरफ्तार किया है।
असारा निवासी आरिफ (26) व उसकी प्रेमिका महजबी (28) गांव से बीती 21 अक्तूबर को फरार हो गए थे। आरिफ व महजबी दोनों ही शादीशुदा थे। उन दोनों के तीन-तीन बच्चे हैं। महजबी अपने परिवार के साथ कांधला रहती थी। वह अपने मायके आई थी और वहां से चली गई।
असारा निवासी आरिफ (26) व उसकी प्रेमिका महजबी (28) गांव से बीती 21 अक्तूबर को फरार हो गए थे। आरिफ व महजबी दोनों ही शादीशुदा थे। उन दोनों के तीन-तीन बच्चे हैं। महजबी अपने परिवार के साथ कांधला रहती थी। वह अपने मायके आई थी और वहां से चली गई।