प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव चुनाव में 300 से अधिक सीट जीतने के लिए अपने धुरंधर नेताओं को भी चुनाव में उतार सकती है। चर्चा है कि सीएम योगी के साथ सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी विधानसभा चुनाव लड़वाना चाह रही है।
केशव मौर्य के लिए पार्टी द्वारा तीन सीटों पर मंथन पर भी चल रहा है। इसमें प्रयागराज जिले की उत्तरी विधानसभा, फाफामऊ और कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट शामिल है। इसमें सेे अपनी पसंद की किसी एक सीट पर केशव मौर्य चुनाव लड़ सकते हैं।
विधानसभा चुनाव में अब चंद महीने का ही वक्त बचा है। सूबे की सत्ता में बने रहने के लिए 2022 के चुनाव में भाजपा ने 300 से ज्यादा सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व की ओर से तमाम रणनीतियां बनाई जा रही है। साथ ही सियासी समीकरण भी साधे जा रहे हैं। इसी वजह से भाजपा ने चुनावी मैदान में अपने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारकर आसपास की सीटों को सियासी तौर पर प्रभावित करनेे की रणनीति बनाई है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए सीट की तलाश शुरू कर दी है। पिछले चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते केशव भाजपा के सत्ता वनवास को खत्म करने के लिए मशक्कत कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि हाईकमान के फरमान पर इस बार दिग्गज नेता चुनावी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर सकते हैं। चर्चा है कि डिप्टी सीएम शहर उत्तरी विधानसभा से ताल ठोक सकते हैं।
इस विधानसभा से उनके चुनाव लड़ने की ज्यादा संभावनाएं हैं। अगर किसी कारणवश वह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो फाफामऊ और कौशांबी जिले की सिराथू सीट में से वह किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वैसे भी केशव मौर्य वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट से कमल खिला चुके हैं
पिछले कुछ समय से तीन सीटों पर ज्यादा रही केशव की सक्रियता
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की शहर उत्तरी, फाफामऊ और सिराथू सीट पर बीते कुछ माह से ज्यादा सक्रियता भी है। इन तीनों ही विधानसभा में हुए लोकार्पण और शिलान्यास के तमाम कार्यक्रम भी उन्हीं के हाथों हुए। साथ ही फाफामऊ के विधायक विक्रमाजीत मौर्य भी कह चुके हैं कि यह मेरा सौभाग्य होगा कि मेरी सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ेंगे। सिराथू के विधायक लाल बहादुर भी डिप्टी सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं।