बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने कहा कि उन्हें प्रयागराज बहुत पंसद है । कहा कि यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। यह शहर बहुत ही ऐतिहासिक है। आज समय कम है, लेकिन अब जब भी यहां आऊंगी तो संगम समेत अन्य दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए जरूर जाऊंगी।
सिविल लाइंस स्थित कल्याण ज्वैलर्स शोरूम का उदघाटन करने के लिए पहली बार प्रयागराज पहुंची रश्मिका ने यहां शोरूम में संवाददाताओं से हुई फिल्म पुष्पा, मिशन मजनू समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी रश्मिका ने कहा कि प्रयागराज बिग बी अमिताभ बच्चन का शहर है। कहा कि उन्होंने बिग बी के साथ भी एक फिल्म में काम किया है।