फिरोजाबाद निवासी शिक्षक अवधेश की हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह उर्फ चीकू को पुलिस शुक्रवार को बरेली कोर्ट लेकर पहुंची। कोर्ट में अवकाश की वजह से उसे शाम को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। रिमांड के दौरान उसने थाना इज्जतनगर पुलिस को बयान दिया कि उसने हत्या होते ही अवधेश की पत्नी विनीता से पूरा हिसाब-किताब साफ कर लिया था। फिरोजाबाद जाकर अवधेश की लाश दफन कराने के बाद गिरफ्तारी होने तक वह विनीता से दोबारा नहीं मिला।