लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Agra Loot Case: 'जो भी माल है जल्दी निकालो, नहीं तो गोली मार देंगे', चार मिनट में लूट कर बदमाश हुए फरार

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 16 May 2022 12:16 AM IST
सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की तस्वीरें
1 of 5
दुकान में जो भी माल है, जल्दी से निकाल दो, नहीं तो गोली मार देंगे। ज्यादा होशियारी करने की जरूरत नहीं है। आगरा के सदर क्षेत्र में पायल ज्वैलर्स की दुकान में रविवार को लूट करने आए बदमाश मालिक सत्यप्रकाश वर्मा को बार-बार यही धमकी दे रहे थे। विरोध पर सिर में तमंचे की बट से एक के बाद एक कई प्रहार किए। इससे उनके सिर में चोट भी लग गई। उन्होंने बदमाशों के भागने पर पीछा भी करने की कोशिश की, लेकिन पकड़ने में सफल नहीं हो सके। 

पायल ज्वैलर्स के मालिक सत्यप्रकाश गोल्डन सिटी (सदर) के रहने वाले हैं। इरादतनगर में मुख्य मार्ग पर एक मकान के बाहर दुकान है। दोपहर में वो दुकान पर अकेले बैठे हुए थे। तकरीबन पौने तीन बजे दो बदमाश ग्राहक बनकर आए। उन्होंने मास्क पहन रखे थे। बदमाशों ने गल्ले में रखे रुपये और जेवरात लूट लिए। इसके बाद भाग गए। सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तस्वीरें कैद हुई हैं। 
पीड़ित सत्यप्रकाश
2 of 5
विज्ञापन
पीड़ित सत्यप्रकाश ने बताया कि उनका छोटा भाई हजारीलाल शमसाबाद स्थित गांव कालूपुर, मीरपुर में रहता है। वो खुद गोल्डन सिटी के रहने वाले हैं। फील्ड का काम हजारीलाल देखता है। वह दुकान पर बैठते हैं। दोनों बदमाश ग्राहक बनकर आए थे। वह उन्हें अंगूठी दिखाने वाले थे। इसके लिए पान मसाला थूकने के लिए दुकान के बाहर जा रहे थे। बदमाशों को लगा कि वह बाहर किसी को बुलाने जा रहे हैं। इस पर उन्हें दुकान के दरवाजे के पास ही पकड़ लिया। उन्होंने विरोध किया तो एक बदमाश ने तमंचे की बट से एक के बाद एक चार प्रहार किए। इसमें उनके सिर में चोट लग गई। वह घबरा गए। बदमाश धमकी देने लगे कि शोर मचाया तो गोली मार देंगे। दुकान के अंदर जितना भी माल है वह निकाल दो।
विज्ञापन
दुकान पर बैठे दोनों बदमाश
3 of 5

चार मिनट में वारदात को दिया अंजाम

सत्यप्रकाश ने बताया कि एक बदमाश ने काउंटर की तलाशी लेना शुरू कर दिया। जेवरात नीचे की तरफ रखे थे। उन्हें दुकान के अंदर रखे बैग में रख लिया। इसके बाद रुपये भी गल्ले से निकाल लिए। चार मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाहर आए। अपाचे बाइक स्टार्ट करके भागने  लगे। वह शोर मचाते हुए बाहर आ गए। एक ईंट उठा ली। बदमाशों की तरफ फेंकी, लेकिन वो दूर जा चुके थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 10 मिनट में पुलिस पहुंच गई।
सीसीटीवी फुटेज में कैद बदमाशों की तस्वीरें
4 of 5
विज्ञापन

ट्रक में बैठकर गया एक बदमाश

सत्यप्रकाश ने बताया कि उन्होंने लूट की सूचना अपने परिवार के लोगों को भी दी थी। बदमाशों का हुलिया भी बताया था। सीसीटीवी फुटेज भी भेज दिए थे। इस पर परिवार के लोग तलाश में लग गए। भतीजे सनी को देवरी रोड पर एक बदमाश नजर आ गया। वह ट्रक में बैठ रहा था। उसके हाथ में उनकी दुकान का बैग लगा था। इससे उसे पहचान लिया। सनी ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो ट्रक में बैठ गया। उन्होंने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक रुका नहीं। उन्होंने मोबाइल से ट्रक के नंबर का वीडियो बना लिया। इसे पुलिस को सौंपा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, नहीं लगा सुराग
5 of 5
विज्ञापन

पूरे शहर में नाकाबंदी, फिर नहीं पकड़े गए

पुलिस के मुताबिक, सराफ की दुकान में लूट करने वाले बदमाशों की उम्र 25 से 26 साल है। वह सिर्फ मास्क पहने हुए थे। अपाचे बाइक पर आए थे। बाइक चलाने वाला हेलमेट पहनकर आया। बदमाश सैमरी होते हुए इरादतनगर की तरफ भाग गए। लूट की घटना के बाद जिले भर में चेकिंग कराई गई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आ सके। पुलिस को आशंका है कि रेकी करके वारदात को अंजाम दिया गया है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;