लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

देव आस्था: हिमाचल के इस मंदिर में लगती है धर्मराज की कचहरी, कर्मों का होता है पूरा हिसाब

अमर उजाला नेटवर्क, भरमौर(चंबा) Published by: Krishan Singh Updated Mon, 06 Feb 2023 02:44 PM IST
World's only Dharma Raj yamraj temple in Chaurasi complex of Bharmour
1 of 6
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के कई मंदिर कई रहस्यों से भरे पड़े हैं। इसके वैज्ञानिक पहलू भी हैं लेकिन देव आस्था इन वैज्ञानिक पहलुओं पर हावी रहती है। अकसर लोग धर्मराज के बारे में सुनते हैं। लेकिन, हिमाचल प्रदेश के भरमौर में साक्षात धर्मराज विराजमान हैं। उत्तरी भारत के शिव धाम भरमौर के चौरासी परिसर में विश्व का इकलौता धर्म राज का मंदिर है। मान्यता है कि यहां उनकी कचहरी लगती है और जीव आत्माओं के कर्मोँ का पूरा हिसाब होता है।  मणिमहेश यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालु इस पवित्र मंदिर के दर्शन करते हैं।

कई सिद्ध पुरुष इस बात का दावा भी कर चुके हैं कि उन्होंने धर्मराज की कचहरी में होने वाले सवाल-जवाब खुद सुने हैं। हालांकि इसके फिलहाल प्रत्यक्ष प्रमाण मौजूद नहीं हैं। चौरासी परिसर में बने इस मंदिर के ठीक सामने चित्रगुप्त का आसन बनाया गया है। जबकि मंदिर से पहले सीढ़ियां और एक गुप्त यंत्र स्थापित है। बताया जाता है कि इसी गुप्त यंत्र से धर्मराज सबके जीवन का हिसाब लेते हैं। साथ ही मंदिर के बगल में ढाई सीढ़ियां लगी हैं जिन्हें स्वर्ग के दरवाजे के रूप में भी देखा जाता है।
World's only Dharma Raj yamraj temple in Chaurasi complex of Bharmour
2 of 6
विज्ञापन
इस तरह हुई मंदिर की खोज
ऐसा माना जाता है कि भरमौर में चौरासी मंदिर परिसर दसवीं शताब्दी से भी पहले का बना है। यहां अलग-अलग देवताओं की शरण स्थली है। चौरासी में धर्मराज मंदिर वाली जगह स्थापित टेढ़ा शिवलिंग था। यहां महाराज कृष्ण गिरि ने 1950 के बाद अपना आसन लगाया था। बताया जाता है कि उस समय महात्मा के साथ मिलकर कुछ लोगों ने शिवलिंग का सीधा करने की कोशिश की। लेकिन अंतहीन खुदाई की वजह से उन्हें काम रोकना पड़ा। इसके बाद महाराज कृष्ण गिरि ने कई महीनों तक मंदिर के बाहर साधना की और उन्हें इस बात का आभास हुआ कि यहां धर्मराज की कचहरी लगती है। महाराज कृष्ण गिरि का 1962 में देहांत हो चुका है और उनकी समाधि धर्मराज मंदिर के साथ ही बनी है।
विज्ञापन
World's only Dharma Raj yamraj temple in Chaurasi complex of Bharmour
3 of 6
चंबा से 62 किलोमीटर दूर भरमौर कस्बा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से 62 किलोमीटर दूर भरमौर कस्बा है। यंहा पर चौरासी देवी देवताओं के मंदिर व चिन्ह के रूप में विराजमान हैं। चौरासी परिसर में देवी-देवताओं के दर्शन करने के लिए जिला व बाहरी जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। खासतौर पर पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान चौरासी परिसर में तिल धरने को भी जगह नहीं मिलती। धर्मराज मंदिर पर सुबह, दोपहर और शाम को आरती होती है। जबकि महाशिवरात्रि के मौके पर चारों पहर की आरती होती है।
World's only Dharma Raj yamraj temple in Chaurasi complex of Bharmour
4 of 6
विज्ञापन
क्या कहते हैं पुजारी
मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मण दत शर्मा ने बताया कि मानव शरीर नश्वर है। ऐसे में हम अपने कर्मों के हिसाब से ही स्वर्ग-नर्क को पाते हैं। भरमौर स्थित चौरासी परिसर में विश्व का एकमात्र भगवान यमराज का मंदिर है। जहां पर मृत्यु के बाद पाप-पुण्य का लेखा-जोखा होता है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
World's only Dharma Raj yamraj temple in Chaurasi complex of Bharmour
5 of 6
विज्ञापन
पुजारी रवि शर्मा बताते हैं कि धर्म राज का मंदिर विश्व का एकमात्र मंदिर है। जहां पर हर मृत प्राणी को कर्मों के अनुसार ही फल मिलता है। पंडित हरिशरण शर्मा ने कहा कि उन्हें बुजुर्गों से सुनने को मिला है कि कई मृत आत्माओं की चीखें यहां सुनाई देती थीं। वर्तमान में ऐसा अभी तक लोगों को सुनने को नहीं मिला है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed