न्यू ईयर से पहले हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। बुधवार रात से वीरवार दोपहर तक पर्यटन नगरी मनाली और कल्पा में बर्फबारी हुई। क्रिसमस पर निराश हुए सैलानियों और पर्यटन कारोबारियों को ताजा बर्फबारी से बड़ी राहत मिली है। कुल्लू और किन्नौर जिले की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। शिमला शहर का पारा माइनस में पहुंच गया है। पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है।