बहराइच रेंज के तीन गांवों में तेंदुए ने रविवार सुबह जमकर उत्पात मचाया। हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। इससे गुस्साए तीनों गांव के ग्रामीणों ने तेंदुए को खदेड़ा तो वह खालेपुरवा के पास झाड़ियों में छिप गया। ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठियों से जमकर पीटा। इससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद झाड़ी में आग लगा दी। मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई। लेकिन तब तक तेंदुए की मौत हो चुकी थी। प्रभागीय वनाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि तेंदुआ मादा थी। उसकी उम्र दो साल के करीब थी। वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में अभी किसी के खिलाफ केस नहीं दर्ज हुआ।