लेसा को मात्र सात करोड़ रुपये का भुगतान न किए जाने से शारदानगर विस्तार में प्रधानमंत्री आवास के 2256 आवंटी पीएम नरेंद्र मोदी से अपने आशियाने की चाभी पाने से चूक गए। ऐसा एलडीए की लापरवाही से हुआ, जहां लेसा को भुगतान कर बिजली आपूर्ति लेने के लिए फाइल करीब छह माह से घूम ही रही है।
अक्तूबर में हुए अर्बन कॉन्क्लेव के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में राजधानी से प्रधानमंत्री आवास के कुछ आवंटियों को सांकेतिक रूप से चाभी देने की योजना बनी।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर आवास बंधु ने एलडीए से सूची भी मांगी, लेकिन अंतिम समय में विकास कार्य पूरे नहीं होने का तर्क देकर कब्जा देने से मना कर दिया गया। अब सामने आया है कि सात करोड़ रुपये के भुगतान को अनुमति न मिलने से ऐसा हुआ।
अक्तूबर में हुए अर्बन कॉन्क्लेव के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में राजधानी से प्रधानमंत्री आवास के कुछ आवंटियों को सांकेतिक रूप से चाभी देने की योजना बनी।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर आवास बंधु ने एलडीए से सूची भी मांगी, लेकिन अंतिम समय में विकास कार्य पूरे नहीं होने का तर्क देकर कब्जा देने से मना कर दिया गया। अब सामने आया है कि सात करोड़ रुपये के भुगतान को अनुमति न मिलने से ऐसा हुआ।