अजीत सिंह हत्याकांड में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से जौनपुर का पूर्व सांसद धनंजय सिंह अंडरग्राउंड है। पुलिस उसकी तलाश में लखनऊ-जौनपुर के ठिकानों पर दबिश दे रही है। उधर, पूर्व सांसद के सभी करीबियों ने मोबाइल बंद कर लिया है। अब सोमवार को एसटीएफ की भी एक टीम तलाश में जुट गई। वहीं, फरार शूटरों की तलाश में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।