बाराबंकी में आरोपियों ने एक युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। यही नहीं युवती का वीडियो उसके भाई को भेज दिया।
एक लाख की नकदी व सोने, चांदी के जेवरात की मांग कर डाली। ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक एक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती की पड़ोस के गांव के ही एक युवक से दोस्ती थी। पीड़िता का आरोप है कि बीते एक अप्रैल को उसका दोस्त उसे बाराबंकी शहर ले गया फिर वहां मिले उसके दो अन्य साथियों ने नशीली कोल्डड्रिंक पिला कर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया।
कुछ दिन बीतने के बाद तीनों युवकों ने युवती के भाई को वीडियो भेजा व एक लाख रुपये नकद और सोने, चांदी के जेवरात देने की मांग की।
बोले पैसा नहीं देने पर वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस ने आरोपी युवक विष्णु सोनी, संजय सोनी व संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेम कुमार द्विवेदी ने बताया आरोपी युवक व युवती के बीच दोस्ती थी।