जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती रविवार को कुपवाड़ा पहुंचीं। श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस के जवान के परिवार के साथ एकजुटता और सहानुभूति व्यक्त की। इस दौरान एक बार फिर उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए पाकिस्तान से बात करने की वकालत की। महबूबा ने कहा कि तीस सालों से हमारे लोग शहीद हो रहे हैं। बदकिस्मती ये है कि सरकार टस से मस नहीं हो रही है। चीन हमारी जमीन के अंदर घुस आया फिर भी चीन से बातचीत की गई और मसले का हल निकला।