जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पटनीटॉप से सटे देवदार के जंगल में आर्मी एविएशन कोर का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट और को-पायलट शहीद हो गए। मंगलवार को सुबह शिवगढ़धार पर पाटियां गांव के जंगल में क्रैश हुआ यह हेलिकॉप्टर ऑपरेशनल एरिया क्लीयरेंस की उड़ान पर था। दुर्घटना में शहीद हुए पायलटों की पहचान पंचकुला के मेजर अनुज राजपूत (28) और नोएडा के मेजर रोहित कुमार (35) के रूप में हुई है। शहीद हुए मेजर रोहित कुमार को उधमपुर के देविका पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। वहीं मेजर रोहित की पांच साल की बेटी भी पिता को आखिरी बार देखने के लिए वहां पर थी। बता दें कि मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे शिवगढ़धार क्षेत्र में जोरदार आवाज सुनाई दी। उस समय बारिश और धुंध का मौसम था। अनहोनी की आशंका होने पर लोग घटनास्थल की ओर भागे। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को देख फौरन पुलिस को सूचित किया गया। पर्वतीय चोटी और घने जंगल वाले वाले इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
एसडीपीओ अहमद शफी जरगर पुलिस बल और सीआरपीएफ का दल सहायक कमांडेंट टेक चंद के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए निकले। सेना और वायुसेना की टीमें भी रवाना हुईं। एक घंटा पैदल चलने के बाद ये टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। वहीं, स्थानीय लोगों ने दोनों पायलटों को हेलिकॉप्टर से बाहर निकालकर उन्हें शिवगढ़धार से पटनीटॉप के करलाह तक पहुंचाया, जहां से उन्हें चिनैनी तक एंबुलेंस में लाया गया। यहां केंद्रीय विद्यालय स्कूल परिसर में बने हेलिपैड से घायलों को एयरलिफ्ट कर कमान अस्पताल उधमपुर शिफ्ट किया गया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों पायलटों ने दम तोड़ दिया। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि आर्मी एविएशन कोर का हेलिकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान पर था। पटनीटॉप के पास जंगल क्षेत्र के ऊपर घनी धुंध होने के चलते यह हादसा हो गया।