भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जयपुर में कई जगहों पर छापामार कार्रवाई की। एसीबी को इस कार्रवाई में दो अधिकारियों के घर से करीब 33 लाख रुपये नकदी, होम थियेटर, सोने की घड़ियां, लग्जरी कार और बाइक के साथ करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले हैं।
एसीबी ने वैशाली नगर स्थित चित्रकूट में जयपुर डिस्कॉम में नियुक्त एएओ दीपक अग्रवाल के घर सर्च ऑपरेशन किया। इस सर्च ऑपरेशन में दीपक अग्रवाल के घर से 14 लाख रुपये नकद, एक किलोग्राम जेवाराती सोना, 32 किग्रा 500 ग्राम चांदी, दो मंजिला लिफ्ट, एक लग्जरी होम थियेटर, एक अफ्रिकन ग्रे तोता, चाउ-चाउ चाईनिज डॅाग (एक जोडा), दो सोने की घड़ी और अन्य इम्पोर्टेट घड़ियां, मिनी जिम, पासपोर्ट (परिवार सहित यूएई विजिट) मिला है।
इसके अलावा दीपक अग्रवाल के घर से बेशकिमती झूमर, होम अप्लाएंस, सेंसर वाले पंखे, लाइट, दरवाजे, 13 एसी., लाइट वाला फव्वारा, महंगे कारपेट, कई फर्मे और प्रॉपटी के दस्तावेज मिले हैं।
दूसरी कार्रवाई सूचना सहायक प्रतिभा कमल के घर पर हुई। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी, अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में एसीबी टीम ने प्रतिभा कमल के आवास पर सर्च ऑपरेशन किया गया। प्रतिभा कमल के घर से नकद राशि 22 लाख रुपये, 1327 ग्राम जेवराती सोना, 2 किग्रा 88 ग्राम जेवराती चांदी, एक बीएमडब्ल्यू कार, बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल मिली है।
इसके अलावा एक आई-20 कार, वॉग्सवेगन कार, आमेर रोड़ कुण्डा में 6 दुकान, 13 प्लॅाट, एक मॉल में 10/10 की दुकान, लालकोठी स्थित स्गिनेचर टॅावर में एक ऑफिस, अजमेर रोड पर एक फ्लैट, बजाज नगर विस्तार में एक प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं।