हरियाणा के हिसार के पटेल नगर में दो बदमाशों ने ज्वेलर विजय मल्होत्रा को चिट्ठी दे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जाते समय बदमाशों ने फायरिंग कर शीशे में गोली मारी। भागते समय बदमाशों की बाइक पटेल नगर के मोड पर फिसल गई। जिससे एक बदमाश की आंख में चोट लगी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, डीएसपी अभिमन्यु माैके पर पहुंचे। ज्वेलर विजय मल्होत्रा को गनमैन की सुरक्षा मुहैया करवा दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। घटना के बाद कुछ दुकानदारों ने रोष स्वरूप दुकानें बंद कर दी।
5 सेकेंड में दिया वारदात को अंजाम
पटेल नगर स्थित आठ मरला कॉलोनी निवासी विजय मल्होत्रा ने बताया कि मार्केट में उनकी ज्वेलर्स की दुकान है। शनिवार दोपहर बाद करीब पौने चार के करीब अपने दोस्त के साथ दुकान के अंदर बैठा था। इसी दौरान एक बाइक दुकान के बाहर आकर रूकी। एक युवक बाइक से उतरकर दुकान के अंदर आया। उसने जेब से एक चिट्ठी निकालकर मेरे को पकड़ाते हुए कहा कि शाम को पचास लाख रुपये नहीं दिए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उसने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी। दुकान से बाहर जाते समय जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जो दुकान के शीशे पर लगी। जिससे शीशे का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। 5 सेकेंड में ही बदमाश वारदात को अंजाम दे फरार हो गए।
5 सेकेंड में दिया वारदात को अंजाम
पटेल नगर स्थित आठ मरला कॉलोनी निवासी विजय मल्होत्रा ने बताया कि मार्केट में उनकी ज्वेलर्स की दुकान है। शनिवार दोपहर बाद करीब पौने चार के करीब अपने दोस्त के साथ दुकान के अंदर बैठा था। इसी दौरान एक बाइक दुकान के बाहर आकर रूकी। एक युवक बाइक से उतरकर दुकान के अंदर आया। उसने जेब से एक चिट्ठी निकालकर मेरे को पकड़ाते हुए कहा कि शाम को पचास लाख रुपये नहीं दिए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उसने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी। दुकान से बाहर जाते समय जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जो दुकान के शीशे पर लगी। जिससे शीशे का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। 5 सेकेंड में ही बदमाश वारदात को अंजाम दे फरार हो गए।