विज्ञापन

चिट्ठी दे 50 लाख की रंगदारी मांगी: लिखा- सुन भाई 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है तेरे तै... जाते हुए चलाई गोली

अमर उजाला ब्यूरो, हिसार (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 25 Feb 2023 10:28 PM IST
50 lakh extortion money sought from a jeweler in Hisar of Haryana
1 of 5
हरियाणा के हिसार के पटेल नगर में दो बदमाशों ने ज्वेलर विजय मल्होत्रा को चिट्ठी दे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जाते समय बदमाशों ने फायरिंग कर शीशे में गोली मारी। भागते समय बदमाशों की बाइक पटेल नगर के मोड पर फिसल गई। जिससे एक बदमाश की आंख में चोट लगी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, डीएसपी अभिमन्यु माैके पर पहुंचे। ज्वेलर विजय मल्होत्रा को गनमैन की सुरक्षा मुहैया करवा दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। घटना के बाद कुछ दुकानदारों ने रोष स्वरूप दुकानें बंद कर दी।

5 सेकेंड में दिया वारदात को अंजाम
पटेल नगर स्थित आठ मरला कॉलोनी निवासी विजय मल्होत्रा ने बताया कि मार्केट में उनकी ज्वेलर्स की दुकान है। शनिवार दोपहर बाद करीब पौने चार के करीब अपने दोस्त के साथ दुकान के अंदर बैठा था। इसी दौरान एक बाइक दुकान के बाहर आकर रूकी। एक युवक बाइक से उतरकर दुकान के अंदर आया। उसने जेब से एक चिट्ठी निकालकर मेरे को पकड़ाते हुए कहा कि शाम को पचास लाख रुपये नहीं दिए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। उसने मेरे ऊपर पिस्तौल तान दी। दुकान से बाहर जाते समय जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। जो दुकान के शीशे पर लगी। जिससे शीशे का कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। 5 सेकेंड में ही बदमाश वारदात को अंजाम दे फरार हो गए।
50 lakh extortion money sought from a jeweler in Hisar of Haryana
2 of 5
विज्ञापन
फरार होते समय बाइक फिसली
वारदात को अंजाम देने के बाद युवक दौड़कर बाइक के पीछे बैठ गया। बदमाश सीआईडी कॉलोनी की तरफ फरार हो गए। जब मार्केट का मोड मुड़े तो उनकी बाइक फिसल गई। बाइक से गिरने के कारण एक बदमाश की आंख पर चोट भी लगी। दोनों जल्दबाजी में उठकर अपनी बाइक लेकर फरार हो गए।

बदमाशों में कोई डर नहीं
दुकानदार विजय और पटेल नगर निवासियों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। बदमाश बिना डर के दुकान के अंदर आए। फिरौती मांगकर कर फायर कर चले गए। 13 मार्च 2021 में कपड़े की दुकान चलाने वाले अमित पर दो गोलियां चलाई। जिसके बाद यहां एक स्थायी पीसीआर की तैनाती की थी। पुलिस गश्त तो करती है, लेकिन खड़ी नहीं होती।
विज्ञापन
50 lakh extortion money sought from a jeweler in Hisar of Haryana
3 of 5
घटना से पहले मौजूद थे भाजपा नेता
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार दोपहर को पंजाबी धर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन था। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना पहुंचे। कुछ समय पहले ही डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा पटेल नगर आए थे। वहां पर पुलिस भी तैनात थी। उनके जाने के कुछ देर बाद ही वारदात हुई। ऐसा माना जा रहा है कि बदमाश पहले से वहां थे। उन्होंने पुलिस के जाने का इंतजार किया।
50 lakh extortion money sought from a jeweler in Hisar of Haryana
4 of 5
विज्ञापन
शहर में आए दिन व्यापारियों के साथ वारदात हो रही है। दुकान से रंगदारी मांगने के आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। घटना को लेकर दुकानदारों से बातचीत की जाएगी। -वासुदेव, प्रधान, पटेल नगर मार्केट एसोसिएशन

पुलिस की तीन टीमें बनाई
ज्वेलर्स से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और गोली चलाने के मामले में तीन टीमों का गठन किया है। दुकानदार विजय को गनमैन की सुरक्षा दे दी है। पटेल नगर एरिया में पीसीआर की नियुक्ति की दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। -लोकेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, हिसार
विज्ञापन
विज्ञापन
50 lakh extortion money sought from a jeweler in Hisar of Haryana
5 of 5
विज्ञापन
ये लिखा चिट्ठी में
चिट्ठी के प्रारंभ में आशु संस्कारी और नोनी कागरा...सुन भाई पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी है तेरे तै, तो भाई पैसे देगा तो बचेगा। नहीं तो नुकसान हो जाएगा भाई, समझ जाए इसमें सही है। ये सभी बातें अंग्रेजी में रोमन में लिखी हैं।

विजय ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस व सरकार पूरी तरह विफल साबित रही है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर लूटपाट, हत्या, फिरौती, चोरियां कर रहे है। प्रदेश में व्यापारी, उद्योगपति, आम जनता, बहन, बेटियां तक सुरक्षित नहीं है। -बजरंग गर्ग, प्रधान ,हरियाणा व्यापार मंडल
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें