लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

विश्व जल दिवस: सरोवर में सूख गया ‘अमृत’, कुछ में कीचड़, कहीं गिर रहा नाली का पानी

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 23 Mar 2023 01:58 PM IST
World Water Day water dried up in lake drain water falling somewhere
1 of 10
आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष 2022 में शुरू हुआ तो तय हुआ था कि जिले के संसदीय क्षेत्र की 75-75 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का निर्माण कराकर स्वतंत्रता दिवस पर वहीं ध्वजारोहण होगा। नतीजा यह हुआ कि अमृत सरोवर निर्माण की रफ्तार ध्वजारोहण तक ही सीमित रह गई। इसके बाद जिम्मेदारों ने सरोकार रखना बंद कर दिया। काम ने ऐसी सुस्ती पकड़ी कि अभी तक सिर्फ 244 अमृत सरोवर ही बनकर तैयार हो सके, जबकि अगस्त 2023 तक सभी 1294 ग्राम पंचायतों में निर्माण का लक्ष्य है।

जिन सरोवरों का निर्माण कार्य पूरा बताया जा रहा है, धरातल पर उसकी भी हालत बहुत खराब है। ज्यादातर सरोवर सूखे पड़े हैं तो कई में नाली का गंदा पानी गिर रहा है। कुछ में जमा कीचड़, इनकी खूबसूरती के दावों का सच बयां कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सफर में अभी और झेलनी पड़ेगी सांसत, वंदेभारत की है उम्मीद

विश्व जल संरक्षण दिवस के मौके पर अमर उजाला की पड़ताल में यह सामने आया कि पिछले स्वतंत्रता दिवस तक तालाब से तेज ध्वजारोहण के लिए चबूतरे का निर्माण हुआ। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने राष्ट्रध्वज फहराया और फिर सरोवर के काम की रफ्तार घटती चली गई। कुछ पंचायतों में निर्माण कार्य पूरा मिला, मगर ज्यादातर जगहों पर तालाब को आकार देकर छोड़ दिया गया है। ज्यादातर तालाबों का पक्का निर्माण बाकी है तो किसी पंचायत में मनरेगा और राज्य वित्त में बजट का रोना रोया जा रहा है।

 
World Water Day water dried up in lake drain water falling somewhere
2 of 10
विज्ञापन
वहीं, सरोवर के लिए नोडल बनाए गए मनरेगा विभाग का कहना है कि पिछले साल 2022 में जब योजना शुरू हुई तो जिले के दोनों संसदीय क्षेत्रों में 75-75 अमृत सरोवर बनाए जाने थे। बाद में तय हुआ कि सभी पंचायतों में सरोवर बनाए जाएंगे। इसमें नए तालाब के अलावा पुराने का जीर्णोद्धार भी शामिल है। अब तक 244 तालाब बन गए हैं। करीब 1100 पंचायतों में चयन का काम हो गया है। तय समय अगस्त 2023 तक सभी पंचायतों में तालाब का काम पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बीच सड़क पर बैठकर युवती से माफी मांगता रहा आशिक, पैर पकड़ने का वीडियो वायरल

कैंपियरगंज ब्लॉक: तालाब में जमी है चार इंच मोटी काई

कैंपियरगंज क्षेत्र के लोहरपुरवा का अमृत सरोवर, विभाग के सभी दावों को मुंह चिढ़ा रहा है। तालाब में चार इंच मोटी काई जमी है। सीढ़ी तो बनी है, मगर उसपर भी मिट्टी की मोटी परत जमी है। बाकी का भी यही हाल है। कहीं तालाब सूखे हैं तो कहीं कीचड़ फैला है। कोई भी वहां बैठ नहीं सकता। ब्लॉक में 35 सरोवर प्रस्तावित हैं जबकि अब तक सिर्फ छह पंचायतों हरनामपुर, लोहरपुरवा, मछलीगांव, मिरिहिरिया, सनगद और सोनौरा बुजुर्ग में कार्य पूरा हो सका है। बैजनाथपुर, राजपुर सहित 12 अमृत सरोवर पर काम चल रहा है। बीडीओ कविता अवस्थी का कहना है कि पानी कम हो जाने के बाद बाकी सरोवरों का भी अप्रैल तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
World Water Day water dried up in lake drain water falling somewhere
3 of 10
बेलघाट ब्लॉक: सीढ़ी न बेंच, चबूतरा चकाचक
बेलघाट ब्लॉक के बभनौली में अमृत सरोवर के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं। न सीढ़ी बनाई गई है, न कहीं बेंच लगाए गए हैं। अलबत्ता सरोवर किनारे ध्वजारोहण के लिए बना चबूतरा जरूर चमक रहा है। बीडीओ दिवाकर सिंह का कहना है कि ब्लॉक में 89 गांव हैं। इनमें 64 में अमृत सरोवर प्रस्तावित हैं जबकि, अब तक 17 अमृत सरोवर का कार्य पूरा हो चुका है। बाकी पर काम चल रहा है।
World Water Day water dried up in lake drain water falling somewhere
4 of 10
विज्ञापन
पिपरौली ब्लॉक: 57 प्रस्तावित, 18 पर काम
ब्लॉक के तीनहरा, खरैला, जैतपुर, बनौडा आदि ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाया गया है लेकिन उनकी देखरेख नहीं होने की वजह से कहीं चारों तरफ झाड़ी उगी है तो कहीं गंदगी का अंबार है। कुछ जगहों पर मानक के अनुरूप पूरा कार्य भी नहीं हुआ। ब्लॉक में 57 अमृत सरोवर प्रस्तावित है जिसमें 18 पर ही काम दिखाई पड़ रहा है। कुछ प्रधानों का कहना है कि धन की कमी से काम प्रभावित हो रहा है। वहीं ब्लॉक के एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह का कहना है अधूरे कार्य पूरे कराए जा रहे हैं। जल्द ही प्रस्तावित गांवों में भी काम शुरू कराकर तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 28 से शुरू होगी कोलकाता की एक और उड़ान, टिकटों की बुकिंग शुरू

 
विज्ञापन
विज्ञापन
World Water Day water dried up in lake drain water falling somewhere
5 of 10
विज्ञापन
बांसगांव ब्लॉक: झाड़ी के बीच खोजिए ''अमृत''
ब्लॉक में बने ज्यादातर अमृत सरोवरों का हाल खराब है। कहीं झाड़ी उगी है तो कहीं सीढ़ी ही नहीं बनी है। बेंच भी नहीं है। पानी में काई जमी हुई है। ब्लॉक के कोठा गांव में बने सरोवर के किनारे एक अमृत सरोवर का बोर्ड लगा है। चारों तरफ गंदगी फैली है। इंटरलॉकिंग का भी काम पूरा नहीं कराया गया है। पानी में काई और जगह-जगह जलकुंभी फैली है।

इसे भी पढ़ें: मां-बाप को बताया दरोगा बन गया, नौकायन पर ठगी करते पकड़ा गया
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed