लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

VIDEO: झाल-मजीरे की धुन पर गाकर गणित पढ़ा रहे गुरुजी, पढ़ाने का तरीका हो रहा वायरल

विवेक सिंह, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 23 Nov 2022 02:10 PM IST
Teacher teaching maths by singing to tune of Jhal-Majire in Gorakhpur
1 of 5
गणित के सवाल देखकर ज्यादातर बच्चों का दिमाग चकरा जाता है। अंक गणित, बीज गणित के सूत्र, रेखा, त्रिभुज, अनंत रेखा, कोण, चतुर्भुज की जटिलता बच्चों को अक्सर उलझन में डाल देती है।

बच्चों की इस उलझन को दूर करने के लिए एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अनूठा फार्मूला तैयार किया है। वह झाल-मजीरा के साथ गाकर बच्चों ये सूत्र समझा रहे हैं। उनका ये अनूठा तरीका शिक्षकों के विभिन्न ग्रुप पर वायरल भी हो रहा है।

पिपरौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, चनऊ में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले छह महीने से वह इस तरीके पर कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2020 में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के अंतर्गत उन्हें विद्यालय पर तैनाती मिली। पढ़ाने आए तो बच्चों में गणित के प्रति बेरुखी नजर आई।

Teacher teaching maths by singing to tune of Jhal-Majire in Gorakhpur
2 of 5
विज्ञापन
पूछने पर बच्चों ने बताया कि गणित के सूत्र उलझन में डालते हैं। इससे निजात में उन्हें शिक्षकों के विभिन्न ग्रुप से जुड़ने का फायदा मिला। एक ग्रुप में उन्होंने दूसरे प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों पर तैयार गीतों को देखा। बस फिर क्या था, राह मिल गई।

 
विज्ञापन
Teacher teaching maths by singing to tune of Jhal-Majire in Gorakhpur
3 of 5
गणित के विभिन्न सूत्रों को गीतों में पिरोया और बच्चों को गाकर पढ़ाने लगे। रुचि जगाने के लिए बाद में वाद्य यंत्रों को भी शामिल कर लिया। अब वह गणित पढ़ाने के लिए ज्यादातर इसी विधा का इस्तेमाल कर हैं। उनके पढ़ाने का तरीका गोरखपुर के शिक्षकों में वायरल हो रहा है। लोग विद्यालय पर आकर पढ़ाने की इस तकनीक को देख रहे हैं।

 
Teacher teaching maths by singing to tune of Jhal-Majire in Gorakhpur
4 of 5
विज्ञापन
खेल-खेल में बच्चे भी उत्साह से गतिविधियों को सीख रहे हैं। आलम यह है कि जो बच्चे गणित में काफी कमजोर थे, अब वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रयोग का बेहतर परिणाम देखकर विद्यालय में अब सामान्य ज्ञान, हिंदी समेत अन्य विषयों को भी गीतों के माध्यम से पढ़ाने का सिलसिला शुरू किया गया है।

आशुतोष कुमार गुप्ता के प्रयास को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक ऊषा सिंह, सहायक अध्यापक दिनेश श्रीवास्तव, रेखा ओझा, सरिता रानी और शिक्षामित्र मधु श्रीवास्तव और अंजना यादव भी अपना योगदान दे रही हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Teacher teaching maths by singing to tune of Jhal-Majire in Gorakhpur
5 of 5
विज्ञापन
बच्चों के लिए बनाया कॉपी बैंक
 तैनाती के बाद आशुतोष ने बच्चों के लिए विद्यालय में कॉपी बैंक की स्थापना  भी की। कॉपी और पेंसिल न होने पर बच्चा यहां से ले सकता है। फिर, जब उसके पास प्रबंध हो जाएगा, तो नई कॉपी और पेंसिल बैंक में जमा करा देगा।

गणित के फार्मूलों पर तैयार गीत
  • रेखा लंबी है ,दोनो ओर जाती है।
  • दोनों ओर जाती है बहुत दूर जाती है....
  • एक ओर जाकर के किरण बनाती है।
  • समान अंतर पे समांतर बनाती है।। (समानांतर रेखा)
  • जब एक बिंदु से दो किरणें जाती हैं।
  • दोनो के बीच वे कोण बनाती हैं।।  ( कोण)
  • तीन मिलकर के त्रिभुज बनाती हैं।(त्रिभुज)
  • चार मिलकर के चतुर्भुज बनाती हैं। (चतुर्भुज)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed