साल 2022 खत्म होने को है। ऐसे में हम लेकर आए हैं पूरे साल के कुछ खास फैशन लुक। जिसे फिल्मी हसीनाओं ने जमकर फॉलो किया। इसी लिस्ट में शामिल है ब्लेजर। जिसे पैंट के साथ पेयर कर ये हसीनाएं कई बार ग्लैमरस और बोल्ड लुक दिखाते नजर आईं। राइट फिटिंग और फिटिंग पैंट से लेकर ये ब्लेजर साल के अंत तक आते-आते ओवरसाइज डिजाइन में भी आ गए। जिसे दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे तक फॉलो करते दिखीं।
ब्लेजर के साथ फ्लेयर्ड पैंट, वाइड लेग पैंट को खूब पसंद किया। फ्लोरल प्रिंट से लेकर प्लेन डिजाइन के ब्लेजर और पैंट नें लगभग सारी ही एक्ट्रेस नजर आईं। तो चलिए देखें ऐसे ही कुछ हसीनाओं के लुक।
दीपिका पादुकोण
साल के अंत आने से पहले दीपिका पादुकोण ने बिल्कुल नए ट्रेंड को फॉलो किया। जिसमे ओवरसाइज ब्लेजर शामिल है। जिसे उन्होने फ्लेयर्ड पैंट के साथ पेयर किया था। पिछले साल यानी कि साल 2021 में को-आर्ड सेट में ट्रैक पैंट और कंफर्टेबल जैकेट या टॉप का खूब ट्रेंड था। तो वहीं इस साल ब्लेजर ने जगह ले ली।
सारा अली खान
सारा अली खान ने सितारों से सजे ब्लेजर को शार्ट्स के साथ पेयर किया। सारा का ये लुक अवॉर्ड नाइट के लिए था। जहां वो इस ब्लैक ब्लेजर और शार्ट्स संग मैचिंग के ब्रा डिजाइन के टॉप को पहने दिखीं।
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे ने ब्लेजर और पैंट ड्रेस को बोल्डनेस दिखाने का हथियार बना लिया। ब्रालेस होकर वो ट्रांसपैरेंट टॉप के साथ ब्लेजर और पैंट को पहने दिखीं।
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ अक्सर लीक से हटकर कपड़ों को चुनते दिख जाती है। लेकिन वो भी पैंट सूट के मोह से बच नहीं पाई। इस पावर ड्रेसिंग सेंस को फॉलो करते हुए फ्लोरल प्रिंट के ब्लेजर और फिटिंग पैंट में कटरीना कैफ लाजवाब दिखीं।