बालों की सफाई करने और गंदगी दूर करने के लिए लगभग सभी शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। शैंपू कैसा हो, प्रोडक्ट अच्छे क्वालिटी का होना चाहिए। इस बात को काफी ध्यान रखा जाता है। क्योंकि अगर शैंपू में बहुत सारे केमिकल होंगे और वो हार्ड होगा तो इससे बालों के खऱाब होने का डर बना रहता है। लेकिन क्या शैंपू की क्वालिटी की बजाय आपने शैंपू करने के तरीके पर गौर किया है। कहीं आपका गलत तरीके से शैंपू करना ही तो बालों के झड़ने की एक वजह नही है। अगर आपने अभी तक नोटिस नहीं किया है। तो जान लीजिए बालों में शैंपू करने का सही तरीका। जिससे बालों का बेवजह टूटना और झड़ना बंद हो जाए।
ज्यादा शैंपू
शैंपू को बालों में लगाने के लिए पहले थो़ड़ा सा शैंपू लेकर लगाते और फिर झाग बनाते हैं। जिससे कि पूरा बाल अच्छी तरह से साफ हो जाए। लेकिन कुछ लोग शैंपू की ज्यादा मात्रा को लेना ही ज्यादा झाग होना समझते है। जरूरत से ज्यादा शैंपू लगाने से बाल जड़ों से कमजोर होने लगते हैं। वैसे भी किसी भी चीज की अति बुरी होती है। जरूरत से ज्यादा शैंपू को एक बार में ही बालों में लगाने से बाल खराब होते हैं और उनकी शाइन भी कम होती है।
शैंपू हो सही
अगर आपके बाल में डैंड्रफ नही है तो एंटी डैंड्रफ शैंपू लगाने का कोई मतलब नही है। उसी तरह से अपनी स्कैल्प को जानकर ड्राई है या फिर ऑयली। उसी तरह के शैंपू का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
गर्म पानी
जब भी किसी ब्यूटी टिप्स का जिक्र होता है तो बताया जाता है कि गर्म पानी का इस्तेमाल बॉडी और बालों पर नहीं करना चाहिए। बालों में कितना ही तेल क्यों ना लगा हो। या फिर बाल चाहे कितने गंदे हो लेकिन गर्म पानी से बाल नहीं धोने चाहिए। इससे बालों के टूटने-झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। अगर ठंडी के दिनों में ठंडे पानी से बाल धोना मुश्किल लगता है तो आप गुनगुने पानी को लेकर बाल धो सकती हैं।
शैंपू लगाने का तरीका
शैंपू को बालों और स्कैल्प में लगाने के लिए हमेशा अपने उंगलियों की पोर का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे धीरे-धीरे हल्के हाथों से शैंपू पूरे स्कैल्प पर फैल जाए और गंदगी-धूल मिट्टी साफ हो जाए। क्योंकि बहुत से लोग बालों को शैंपू करने के लिए बहुत ज्यादा रगड़ते हैं। जिससे बाल बिना वजह टूटते और कमजोर होते हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो इनमे शैंपू करते समय हमेशा नीचे की ओर लटकाकर ही लगाना चाहिए। जिससे कि ये बहुत ज्यादा उलझे ना।