छोटे पर्दे का चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का जल्द ही आगाज होने वाला है। सलमान खान का यह शो और इससे जुड़े सितारें हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बिग बॉस के मेकर्स की कोशिश होती है कि इस शो में ऐसे कंटेस्टेंट को शामिल किया जाए जिससे दर्शकों के बीच शो के लिए रुचि बनी रहे। इस शो का कई एलजीबीटीक्यू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कंटेस्टेंट्स भी हिस्सा रहे चुके हैं। बिग बॉस 14 शुरू होने से पहले हम आपको अब तक के बिग बॉस के एलजीबीटीक्यू समुदाय के कंटेस्टेंट्स से रूबरू करवाते हैं।
बॉबी डार्लिंग
एलजीबीटीक्यू समुदाय से संबंध रखने वालीं यह मशहूर कलाकार भी हैं। बॉबी डार्लिंग बिग बॉस के पहले सीजन का किस्सा थे। बॉबी डार्लिंग बहुत बार विवादों में कर चुकी हैं। बॉबी डार्लिंग बिग बॉस के अलावा कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
रोहित वर्मा
इन्हें सलमान खान के शो के तीसरे सीजन में देखा गया था। रोहित वर्मा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। बिग बॉस के सीजन तीन में रोहित वर्मा और अभिनेता कमाल आर खान के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला था। यह झगड़ा इतना बढ़ गया था कि केआरके ने रोहित के सिर पर बोतल दे मारी थी। जिसके बाद केआरके को तुरंत शो से बाहर कर दिया था।
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
यह मशहूर ट्रांसजेंडर सामाजसेवी हैं। लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बिग बॉस के पांचवें सीजन का हिस्सा थीं। वह सलमान खान के शो में एलजीबीटीक्यू समुदाय को प्रस्तुत कर रही थीं। बिग बॉस के अलावा लक्ष्मी 'सच का सामना', '10 का दम' और 'राज पिछले जनम का' में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
इमाम सिद्दीकी
फैशन स्टाइलिस्ट इमाम सिद्दीकी बिग बॉस के सीजन छह का हिस्सा थे। इस शो में रहते हुए इमाम सिद्दीकी ने शाहरुख खान की सफलता के पीछे खुद का हाथ बताया था। जिसके बाद सलमान खान ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी।