टेलीविजन की दुनिया में हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी की रेस में कई सीरियल पीछे रह गए तो कई सीरियल्स ने ऐसी छलांग लगाई कि जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। इस हफ्ते की बार्क रिपोर्ट में रियलिटी शो नंबर वन रहा तो वहीं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को पहला पायदान छोड़ना पड़ा। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सा सीरियल टीआरपी के मामले में किस नंबर पर रहा।