{"_id":"64208d3b5d977665db06daa9","slug":"mahesh-babu-starrer-ssmb28-poster-got-released-actor-shared-post-announces-release-date-of-film-know-the-story-2023-03-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mahesh Babu : 'SSMB28' के पोस्टर में दिखा महेश बाबू का किलर अंदाज, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म देगी दस्तक","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Mahesh Babu : 'SSMB28' के पोस्टर में दिखा महेश बाबू का किलर अंदाज, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म देगी दस्तक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Mon, 27 Mar 2023 12:17 AM IST
साउथ फिल्म इंटस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म 'SSMB28' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया है। महेश बाबू के फैंस फिल्म का पोस्टर देखकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
2 of 5
महेश बाबू
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'SSMB28' का धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है। शेयर किए गए इस पोस्टर में एक्टर काफी डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। मुंह में सिगार दबाए उनका यह दबंग लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के पोस्टर में उनके सामने लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है। एक्टर ने पोस्टर को कैप्शन देते हुए फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है। महेश बाबू स्टारर 'SSMB28'13 जनवरी साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
फिल्म के पोस्ट पर महेश बाबू के फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं, वहीं, अभिनेता के इस पोस्ट पर उनकी वाइफ नम्नता शिरोडकर का रिएक्शन सामने आया है। 'SSMB28' के पोस्टर को लाइक करते हुए उन्होंने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी बनाते हुए उनके किलर लुक की तारीफ की है।
4 of 5
महेश बाबू
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि 'SSMB28' टॉलीवुड की बिग बजट फिल्म है। इस फिल्म को साउथ के जाने माने प्रोड्यूसर राधाकृष्ण प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन त्रिविकर श्रीनिवास कर रहे हैं। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में नजर आएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
महेश बाबू-नम्रता शिरोडकर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो महेश बाबू सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ काम करने जा रहे हैं। बता दें कि एक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'SSMB29'में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महेश बाबू अपनी इस फिल्म के लिए लंबी वर्कशॉप करेंगे, जो इस साल के आखिर तक शुरू की जाएगी साथ ही तकरीब छह महीने तक चलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।