Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
raveena tandon denied to do kissing scene in films actress had put condition for shooting the rape scene
{"_id":"63e1e76a397a952a9b55f358","slug":"raveena-tandon-denied-to-do-kissing-scene-in-films-actress-had-put-condition-for-shooting-the-rape-scene-2023-02-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raveena Tandon: फिल्मों में 'किसिंग सीन' से रवीना ने की तौबा-तौबा, रेप सीन पर एक्ट्रेस ने रखी थी यह शर्त","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Raveena Tandon: फिल्मों में 'किसिंग सीन' से रवीना ने की तौबा-तौबा, रेप सीन पर एक्ट्रेस ने रखी थी यह शर्त
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Tue, 07 Feb 2023 12:44 PM IST
1 of 5
रवीना टंडन
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। रवीना अपनी अदाकारी से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं, लेकिन यह काफी कम लोगों को पता है कि एक्ट्रेस ने फिल्मों में अपनी शर्तों पर काम किया। हाल ही में रवीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक फिल्म में उन्होंने 'स्विमिंग कॉस्ट्यूम' पहनने और किस सीन शूट करने से मना कर दिया था। रवीना ने आगे बताया कि वह फिल्मों में रेप सीन करने के लिए सिर्फ इस शर्त पर तैयार हुई थीं कि उनके जिस्म पर कपड़े पूरी तरह बरकरार रहेंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की शर्त पर काम करने वाली वह अकेली एक्ट्रेस हैं।
2 of 5
रवीना टंडन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस काफी चीजों को लेकर अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं। जैसे कि डांस स्टेप्स को लेकर। अगर वह किसी चीज से अनकंफर्टेबल फील करती हैं तो साफ कह देतीं कि सुनो मैं इस स्टेप से कंफर्टेबल नहीं हूं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनना चाहती थीं और न ही किसिंग सीन करना चाहती थीं। रवीना अपनी शर्तों पर फिल्मों में काम करती थीं। रवीना ने आगे बताया कि वह इंडस्ट्री की अकेली ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिसने रेप सीन तो किए, लेकिन कपड़े जरा भी नहीं फटे।
विज्ञापन
3 of 5
रवीना टंडन
- फोटो : सोशल मीडिया
रवीना फिल्मों में अपने कंफर्ट के हिसाब से काम करती हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि रेप सीन के दौरान कपड़े न फटने की शर्त को लेकर उन्हें घमंडी भी समझा जाता था। रवीना की शर्त रहती थी कि रेप सीन कर लो, लेकिन कपड़े फटने नहीं चाहिए। एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि फिल्म 'डर' का ऑफर पहले उनके पास आया था, लेकिन फिल्म में स्विमिंग कॉस्ट्यूम का सीन होने की वजह से उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। रवीना की शर्त थी कि फिल्म में वह स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनेंगी। रवीना ने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ का ऑफर भी इसलिए ठुकराया था, क्योंकि फिल्म के एक सीन में हीरो ने जिप नीचे खींची थी और रवीना इससे अनकंफर्टेबल थीं।
एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग पर बात करते हुए बताया कि मेल एक्टर्स की कही गई बात आखिरी होती थी। रवीना ने कहा कि औरत ही औरत की 'सबसे बड़ी' दुश्मन है, क्योंकि दूसरों को नीचा दिखाने के लिए बॉडी-शेम्ड, स्लट-शेम्ड जैसे काम करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
रवीना टंडन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
रवीना टंडन ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म 'पत्थर के फूल से' किया था। इस फिल्म में सलमान खान उनके अपोजिट नजर आए थे। रवीना ने ‘मोहरा’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘लाडला’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दूल्हे राजा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस आखिरी बार केजीएफ: चैप्टर 2 में नजर आई थीं।रवीना जल्द ही संजय दत्त के साथ ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।