निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 832 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं देश में यह 439.4 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगी बाकी सभी फिल्मों की चमक को फीका कर दिया है। हिंदी हो या साउथ इससे टकराने वाली सभी फिल्में चकनाचूर हो गई हैं। तो चलिए जानते हैं कि 'पठान' से टकराने वाली अन्य फिल्मों का सोमवार को क्या हाल रहा।
पठान
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। फिल्म ने रिलीज के दिन से लेकर अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (हिंदी) को पीछे छोड़ चुकी है। अब पठान का अगला निशाना 'बाहुबली 2' है। जिस रफ्तार से 'पठान' कमाई कर रही है, उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही हिंदी भाषा में कुल 510 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को जल्द ही ध्वस्त कर देगी। 'पठान' के 13वें दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। दूसरे सोमवार को 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन अब 439.4 करोड़ हो गया है।
Pathaan: 'पठान' का साथ देना 'टाइगर' के लिए रहा खास, दोनों कलाकारों ने कहा- फिर से साथ काम करना शानदार
वारिसु
साउथ के दो सुपरस्टार्स की टक्कर में थलपति विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर 'वारिसु' की जीत हुई। दरअसल, 'वारिसु' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था। लेकिन अब चौथा हफ्ता आते-आते 'वारिसु' की कमाई करोड़ों की जगह लाखों में हो रही है। चौथे सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल है। 'वारिसु' ने 27वें दिन महज चार लाख रुपये कमाए है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 174.41 करोड़ रुपये हो गई है।
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन के वकील का सनसनीखेज दावा, बोले- आलिया का पहले पति से अब तक नहीं हुआ तलाक
थुनिवु
'वारिसु' के साथ ही पर्दे पर आए 'थुनिवु' का प्रदर्शन शुरुआत से ही विजय की फिल्म से पीछे ही रहा है। अजीत कुमार जैसे सुपरस्टार की चमक थलपति विजय के सामने फीकी पड़ती नजर आई थी। हालांकि, अपनी रिलीज के बाद चौथे सोमवार को 'थुनिवु' ने कमाई के मामले में 'वारिसु' को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने अपने 27वें दिन 20 लाख रुपये का बिजनेस किया है। ऐसे में इसकी कुल कमाई 117.55 करोड़ रुपये हो गया है।
Bigg Boss 16: फिनाले से पहले टूटी मंडली, निमृत के बेघर होने पर शिव ठाकरे हुए भावुक