टीवी के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में हर हफ्ते नए सितारों की महफिल लगती है और नई मजेदार बातें सामने आती हैं। इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में मशहूर विलेन गुलशन ग्रोवर, रंजीत और बिंदू जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्मों में विलेन और वैंप का किरदार निभाकर इन सितारों ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया था। हालांकि कपिल के शो पर फैंस को इनकी ढेर सारी मस्ती देखने को मिलेगी। इसी शो में बातचीत के दौरान रंजीत ने अमिताभ बच्चन को लेकर भी एक बड़ा खुलासा कर दिया है।