सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और शाहरुख खान स्टारर एक्शन से भरपूर फिल्म 'पठान' को पहले दिन से ही दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। किंग खान की कमबैक फिल्म ने पहले दिन ही शानदार ओपनिंग की थी और दूसरा दिन आते-आते तक 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। शाहरुख खान के साथ ही ये फिल्म दीपिका और जॉन अब्राहम के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर उभरी है और लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। पहले दो दिन धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली 'पठान' के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो चलिए बिना देर किए बताते हैं आखिर सबके चहेते 'पठान' ने रिलीज के तीसरे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है...
'पठान' की रिलीज से पहले ही शाहरुख खान के फैंस के बीच फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ था। पूरे देश में विरोध होने के बावजूद फिल्म को देखने के लिए लोगों के दिलों में भरपूर उत्साह था, जिसका फायदा 'पठान' को बॉक्स ऑफिस की शानदार कमाई के रूप में मिल रहा है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की इस फिल्म की तरफ लोगों की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है, जिसकी बदौलत फिल्म लगातार तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई करने में सफल रही है। फिल्म ने पहले दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 127.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। जहां 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन 70.5 करोड़ रुपये की धमाकेदार कलेक्शन किया था।
Filmy Wrap: फिल्मी दुनिया में कैप्टन कूल की एंट्री और मिशन मजनू पर भड़के PAK एक्टर, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 'पठान' ने शुक्रवार को करीब 34.50 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसे मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 162 करोड़ रुपये हो गया है। 'पठान' देश में ही नहीं विदेश में भी धमाकेदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने पहले ही दिन सभी भारतीय फिल्मों के पीछे छोड़ते हुए 10 रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, जिनमें सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी शामिल था।
Khesari Lal Yadav: खेसारी ने अभिनेत्री यामिनी संग लगाए ठुमके, फैंस बोले- खतरनाक डांस
'पठान' की कहानी के बारे में बात करें तो यह फिल्म एक रॉ एजेंट की जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें मुख्य भूमिका शाहरुख खान निभा रहे हैं। शाहरुख खान जहां फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, वहीं जॉन विलेन के किरदार में हैं जो देश को किसी भी हालत में नेस्तनाबूद करना चाहता है। फिल्म में दीपिका को शाहरुख खान के लव इंटरेस्ट के रूप में पेश किया गया है। फैंस को 'ओम शांति ओम' के बाद एक बार फिर दोनों जोड़ी को स्क्रीन पर देखने में काफी मजा आ रहा है।
Varisu On Ott: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएगी 'वारिसु', जानें कब-कहां देख सकेंगे विजय की फिल्म