लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Heera Mandi: 'हीरा मंडी' की शूटिंग लोकेशन पर सामने आया ये चौंकाने वाला सच, इसलिए सात तालों में चल रही शूटिंग

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 27 Jan 2023 10:21 PM IST
Heera Mandi shocking truth came to the fore on the shooting location of film the shooting going in seven locks
1 of 6
जबसे नेटफ्लिक्स ने निर्देशक एस एस राजामौली की सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘बाहुबली’ से पहले की कहानी पर बन रही वेब सीरीज को रद्द कर 200 करोड़ रुपये की रकम को पलीता लगाया है, मुंबई फिल्म जगत में चर्चा ये भी होती रही है कि निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' भी कहीं इसी हश्र को प्राप्त न हो जाए। बीच में यहां तक खबरें उड़ीं की इस सीरीज के लिए फिल्म सिटी में बना सेट तोड़ दिया गया है। वेब सीरीज की शूटिंग का असल अपडेट क्या है और क्या वाकई इस वेब सीरीज के लिए भंसाली ने फिल्म सिटी में कोई नया सेट लगाया भी, इन सब बातों का पता लगाने के लिए ‘अमर उजाला’ ने शुक्रवार के दिन फिल्म सिटी का भ्रमण किया और जो सच सामने आया वह काफी चौंकाने वाला है।
Heera Mandi shocking truth came to the fore on the shooting location of film the shooting going in seven locks
2 of 6
विज्ञापन
निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली जितनी भी फिल्में करते हैं, उन फिल्मों की शूटिंग के दौरान फोटो लेना या फिर वीडियो बनाने की सख्त मनाही है। इतना ही नहीं सेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि बाहर से भी सेट का कोई फोटो न खींचने पाए। उनकी नजर आस पास गुजरने वाले लोगों पर होती ही है, साथ ही सीसीटीवी भी लगे हुए हैं। लेकिन, इस बार वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की शूटिंग जहां हो रही है, वहां तो सुरक्षा इतनी सख्त है कि अगर सेट के बाहर भी कोई खड़ा दिख जाए तो सुरक्षाकर्मियों के कान चौकन्ने हो जाते हैं। ‘अमर उजाला’ संवाददाता ने सेट के बाहर खड़े होकर इस बात की तस्दीक भी की क्योंकि हमारे यहां खड़े होते ही दो सुरक्षाकर्मी आ गए। उनसे जब कहा गया कि हम एक परिचित का इंतजार कर रहे हैं, तो कहा गया कि उस परिचित को फोन मिलाकर बात कराइए।
विज्ञापन
Heera Mandi shocking truth came to the fore on the shooting location of film the shooting going in seven locks
3 of 6
वेब सीरीज 'हीरा मंडी' के सेट के आसपास सुरक्षा का इतना बंदोबस्त देखकर ही माथा ठनकता है कि कहीं न कहीं कुछ तो ऐसा है जिसकी इतनी पर्दादारी है। इसके बाद हमने इस सेट का चक्कर लगाकर देखा। पता चला कि रावण की लंका की तरह ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' के सेट पर भी चार गेट बने हैं। कलाकारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी ऐसी है कि बाहर से ये भी पता नहीं चलता कि कौन सा कलाकार शूटिंग पर आया हुआ है। और, शूटिंग के दौरान कौन कौन से कलाकार भाग ले रहे हैं इसकी जानकारी किसी को न हो, इसकी लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं।
Heera Mandi shocking truth came to the fore on the shooting location of film the shooting going in seven locks
4 of 6
विज्ञापन
शुक्रवार को ‘अमर उजाला’ के वेब सीरीज 'हीरा मंडी' के सेट पर पहुंचते ही सूत्रों से पता चल चुका था कि अंदर शूटिंग चल रही है। सूत्र ये भी बताते हैं कि संजय लीला भंसाली ने अपनी पिछली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट तोड़ा नहीं था। उसी फिल्म के सेट पर ही वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की शूटिंग चल रही है। जहां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की कहानी कमाठीपुरा के रेड लाइट एरिया पर आधारित थी, वहीं 'हीरा मंडी' की कहानी भी लाहौर के रेड लाइट एरिया पर आधारित है। इसके चलते ही भंसाली अपना पुराना वाला सेट ही नए रंग रोगन के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं और इसी बात को लेकर इतनी पर्दादारी बरती जा रही है। सूत्र बताते हैं कि सेट बनाने का खर्च प्रोडक्शन विभाग ने फिल्म के बजट में तो जोड़ा ही ही, वेब सीरीज 'हीरा मंडी' के बजट में भी नए सेट का खर्चा जोड़कर दिखाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Heera Mandi shocking truth came to the fore on the shooting location of film the shooting going in seven locks
5 of 6
विज्ञापन
नेटफ्लिक्स के लिए बन रही वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में शामिल कुछ कलाकार भी इस बात की तस्दीक करते हैं कि संजय लीला भंसाली ने अपनी पिछली पिछली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सेट को ही वेब सीरीज के सेट में बदल दिया है। सेट की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मचारी के मुताबिक जिस सेट पर अंदर शूटिंग चल रही है, वह सेट तीन साल से लगा हुआ है और यहीं पर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की भी शूटिंग हुई थी। हालांकि, सुरक्षाकर्मी को जैसे ही ये पता चला कि उसकी बात एक रिपोर्टर से हो रही है, वह तुरंत वहां से खिसक गया और उसके तुरंत बाद अंदर से एक अन्य कर्मचारी बाहर आया जिसने सुरक्षाकर्मी की दी जानकारी को गलत ठहराने की पूरी कोशिश की।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed