मनोरंजन जगत से हर दिन नई और दिलचस्प खबरें सामने आती हैं। चकाचौंध से भरी इस दुनिया में फैंस की भी पूरी दिलचस्पी रहती है। अपने चहेते सितारों की निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी हर खबर पर प्रशंसकों की नजर रहती है। आज भी इंडस्ट्री में काफी कुछ दिलचस्प हुआ है। तो चलिए फिल्मी रैप के जरिए जानते हैं दिनभर की मनोरंजन जगत से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के बारे में।
शाहरुख खान की चार साल बाद 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी रंग ला रही है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है और पहले दिन हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। शाहरुख खान की यह फिल्म सही मायने में बॉलीवुड के सूखे के लिए रामबाण साबित हुई है। वहीं, अब 'पठान' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 'पठान' ने कश्मीर में वो कर दिखाया है, जो पिछले 32 साल से नहीं हुआ था।
Pathaan: कश्मीर में भी ‘पठान’ की सुनामी, 32 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, थिएटर के बाहर लगे हाउसफुल के बोर्ड
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने प्रॉडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म प्रॉडक्शन में कदम रख लिया है। धोनी के प्रॉडक्शन वेंचर में बन रही पहली तमिल फिल्म 'एलएसजी: लेट्स गेट मैरिड' का निर्माण कर लिया गया है। साथ ही, इसका मोशन पोस्टर जारी करते हुए फिल्म के नाम और कास्ट का भी खुलासा कर दिया है।
Lets Get Married: कैप्टन कूल के बाद अब फिल्म प्रोड्यूसर बने माही, पहली तमिल फिल्म का पोस्टर रिलीज
इस वक्त शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का हल्ला हर ओर हो रहा है। यह फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा महज दो दिनों के अंदर फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार हो गया है। हर किसी को फिल्म की कहानी पसंद आ रही है। सिने जगत के तमाम सितारे भी शाहरुख खान और 'पठान' की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस बीच कंगना रणौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी बात रखी है। कंगना का कहना है कि 'पठान' सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां 'जय श्री राम'।
Kangana Ranaut: कंगना ने शाहरुख की फिल्म को दिया नया नाम, बोलीं- कहानी के मुताबिक यह है 'भारतीय पठान'
ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत मिली है। एक्ट्रेस ने एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी। कोर्ट ने एक्ट्रेस को इजाजत दे दी है। बता दें कि जैकलीन ने बीते बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में आवदेन दायर किया था। आज उस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें दुबई जाने की अनुमति दे दी है।
Jacqueline Fernandez: विदेश जा सकेंगी जैकलीन फर्नांडीज, दिल्ली की अदालत ने दी इजाजत