Hindi News
›
Entertainment
›
Khesari Lal Yadav shares a reel video dancing with actress Yamini Singh on his social media handle
{"_id":"63d3d3a0bcc0861b574b4f76","slug":"khesari-lal-yadav-shares-a-reel-video-dancing-with-actress-yamini-singh-on-his-social-media-handle-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Khesari Lal Yadav: खेसारी ने अभिनेत्री यामिनी संग लगाए ठुमके, फैंस बोले- खतरनाक डांस","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Khesari Lal Yadav: खेसारी ने अभिनेत्री यामिनी संग लगाए ठुमके, फैंस बोले- खतरनाक डांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 28 Jan 2023 12:13 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भोजपुरी अभिनेता खेसारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील वीडियो साझा किया, जिसमें वह अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
भोजपुरी इंडस्ट्री के बादशाह खेसारी लाल यादव को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। खेसारी की फिल्में और उनके गाने दर्शकों के बीच काफी हिट होते हैं। दर्शक उनके अभिनय की भी खूब तारीफ करते हैं। खेसारी के रील्स वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में, अभिनेता ने फैंस संग एक रील वीडियो साझा किया, जिसे खेसारी के फैंस जमकर वायरल कर रहे हैं।
भोजपुरी अभिनेता खेसारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील वीडियो साझा की, जिसमें वह अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। फैंस को खेसारी और यामिनी की जोड़ी बेहद पसंद आ रही हैं। लोगों ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बाढ़ सी ला दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये हुई ना बात,क्या हिट जोड़ी है।’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत ही खतरनाक डांस है।’ खेसारी मे भी फैंस के कमेंट्स के जवाब में ‘आई लव यू लिखा।’ खेसारी को अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बातचीत करते हुए देखा जाता है। फैंस भी खेसारी को जमीन से जुड़े हुए इंसान की तरह देखते हैं, जिसने भोजपुरी इंडस्ट्री में आने के लिए काफी संघर्ष किया है और वह अपने किसी भी बात से अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। इसलिए खेसारी की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती ही जाती है।
बता दें कि खेसारी जल्द ही अभिनेत्री यामिनी के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों ने अपना आगामी फिल्म गॉड फादर की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा खेसारी जल्द ही भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मेघाश्री नजर आएंगी। इसके अलावा खेसारी ‘दुल्हनिया लंदन से लाएंगे’ में नजर आएंगे। फैंस को खेसारी की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।