एक महिला से रेप मामले में गिरफ्तार टीवी एक्टर करण ओबेरॉय की जमानत याचिका खारिज हो गई है। अभिनेता की ओर से उनके वकील दिनेश तिवारी द्वारा दर्ज जमानत याचिका पर मुंबई के दिंडोशी में सत्र न्यायाधीश की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई थी। इस दौरान पीड़ित महिला के वकील के इस तर्क को अदालत ने स्वीकार किया कि आरोपी जमानत मिलने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और पीड़िता को धमकाने की कोशिश कर सकता है।