बॉलीवुड में बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के अपनी धाक जमाने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में मनोज बाजपेयी का नाम भी शामिल है। मनोज बाजपेयी फिल्म इंडस्ट्री के वह अभिनेता हैं, जो अपने रोल को निभाने के लिए उसे झुट्टी की तरह घोल कर पी जाते हैं। वह अपने किरदार में ढलने और उसे पर्दे पर बखूबी पेश करने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। वही मनोज बाजपेयी एक बार फिर लेखक-निर्देशक देवाशीष मखीजा की अपकमिंग फिल्म 'जोरम' में अपने अभिनय का दम दिखाते नजर आने वाले हैं।
अभिनेता मनोज बाजपेयी और देवाशीष मखीजा की जोड़ी ‘तांडव’ और 'भोंसले' के बाद एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाती नजर आने वाली है। दोनों जी स्टूडियोज की साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'जोरम' में साथ काम करते दिखाई देंगे। इस फिल्म की चर्चा जोरों पर हो रही है। ऐसे में आज फिल्म से मनोज बाजपेयी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। सामने आई इस पहली तस्वीर में मनोज बाजपेयी एक इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं।
Raveena Tandon: बढ़ सकती है रवीना टंडन की मुश्किलें! टाइगर के बेहद नजदीक जाकर किया वीडियो शूट
मनोज बाजपेयी ने अपना यह लुक खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। मखीजा के निर्देशन में बनने जा रही ‘जोरम’ की इस पहली तस्वीर में मनोज का कैरेक्टर काफी सीरियस लग रहा है। सफेद बिखरे बालों और लाल आंखों के साथ मनोज बाजपेयी पहली नजर में किसी की तलाश करते हुए थके और भावुक इंसान की तरह लग रहे हैं। मनोज बायपेयी की आंखों में पानी साफ नजर आ रहा है। अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा,'फिल्म बाजार में शानदार उपलब्धि, यहां आपके लिए जोरम फिल्म का पहला लुक पेश कर रहा हूं।'
गौरतलब है मनोज बाजपेयी स्टारर इस फिल्म को भारत के फिल्म बाजार की रिकमैंड्स स्ट्रैंड के लिए चुना गया है। जोरम फिल्म बाजार की पहली 20 फिल्मों में शामिल थी। अपनी इस आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने बोला, 'जोरम एक बहुत ही अलग कॉन्सेप्ट की फिल्म है। इस फिल्म की शूटिंग हमने अलग-अलग जगहों पर की है, जो काफी कठिन था। यह सब कर पाना जी स्टूडियो और प्रोडक्शन टीम के बिना कर पाना मुमकिन नहीं होता।' आपको बता दें, फर्स्ट लुक आने के बाद भी अभी मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।
Shraddha Kapoor: रुखसाना कौसर के रोल में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर, जानें इस बहादुर लड़की के बारे में सबकुछ