बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। दरअसल पिछले दिनों रवीना मध्यप्रदेश स्थित नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गई थी, वहां उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया और जंगली जानवरों की फोटो और वीडियो भी बनाए। इस दौरान उन्होंने टाइगर की भी फोटोज खींची और वीडियो शूट किए। अब इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। यह विवाद टाइगर के एकदम पास जाकर फोटो खींचने और वीडियो बनाने से जुड़ा हुआ है।
जाने क्या है पूरा मामला?
रवीना टंडन एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी भी करती हैं। वे देश के कई सारे फॉरेस्ट पार्क में विजिट करती रहती हैं और सोशल मीडिया के जरिए वहां की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। बीते 25 नंवबर को रवीना सतपुड़ा टाइगर रिजर्व गई हुई थीं। वहां से उन्होंने जंगल सफारी का एक वीडियो ट्वीट किया था। वीडियो में टाइगर उनकी गाड़ी के बिल्कुल नजदीक दिखाई दे रहा है। ये वीडियो टाइगर के बेहद नजदीक से बनाए गए थे। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है क्योंकि वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जिप्सी को अपने करीब पाकर टाइगर डर गया और वहां से दहाड़ते हुए आगे निकल गया।
यह भी पढ़ें: रेंज रोवर से बीएमडब्लू तक, जोरदार है भोजपुरी के इन सितारों का कार कलेक्शन
जांच के आदेश! नियम क्या कहता है?
वीडियो सामने आने के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रबंधन के लोगों का मानना है कि ऐसी स्थिति में बाघ हमला भी कर सकता था क्योकि बाघ जिप्सी को अपने करीब पाकर डर गया था। इस स्थिति में रवीना की जान को भी खतरा हो सकता था। वन अधिकारियों ने नियम का हवाला देते हुए बताया, "नियम के अनुसार टूरिस्ट को 20 मीटर की दूरी से ही वन्य प्राणी को देखने की अनुमति है"। रवीना ने इस नियम का उल्लंघन किया है।
यह भी पढ़ें: जोधपुर की रॉयल वेडिंग में साड़ी पहन कटरीना ने लूटा दिल, राजस्थान के इस पैलेस में रील बना की शेयर