एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर दिन सेलेब्स से जुड़े अपडेट आते रहते हैं। फैंस भी अपने फेवरेट सितारों के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। अपने चहेते सितारों की निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हर खबर पर फैंस की नजर रहती है। आज भी इंडस्ट्री में काफी कुछ दिलचस्प हुआ है। ऐसे में चलिए फिल्मी रैप के जरिए जानते हैं दिनभर की मनोरंजन जगत से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के बारे में...
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से हैं। अभिनेत्री ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से की थी। हाल ही में रिलीज दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम स्टार फिल्म पठान इन दिनों दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
Pathaan: सिद्धार्थ आनंद ने दीपिका की तारीफ में पढ़े कसीदे, अभिनेत्री को बताया फिल्म की तीसरी हीरो
टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अभिनय का दमखम दिखा चुके अभिनेता रोनित रॉय इन दिनों अपनी फिल्म 'शहजादा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में रोनित रॉय कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की स्टार कास्ट जोर शोर से फिल्म को प्रमोट करने में भी लगी हुई है और इसी क्रम में जब सितारे कपिल शर्मा के शो में पहुंचे तो रोनित रॉय ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। अभिनेता ने बताया कि कैसे करण जौहर की वजह से उनके हाथ से ऑस्कर विजेता हॉलीवुड निर्देशक की फिल्म निकल गई थी।
Ronit Roy: करण जौहर की वजह से रोनित रॉय के हाथ से निकली थी हॉलीवुड फिल्म, ऑस्कर विजेता निर्देशक ने दिया था ऑफर
साउथ के सुपरहिट निर्देशक और एक्टर की जोड़ी की बात करें तो जेहन में सबसे पहले एटली और विजय का नाम आता है। दोनों की जोड़ी ने जितनी बार भी साथ फिल्में बनाई हैं, सभी बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट रही हैं। दोनों फिल्म थेरी, बिगिल और मेर्सल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब खबर है कि यह जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बड़े बजट की फिल्म में काम करने जा रहे हैं।
Atlee: 'जवान' के बाद विजय के साथ बड़े बजट की फिल्म बनाने की तैयारी में एटली, जानें कब शुरू होगी शूटिंग!