Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Faraaz Director Hansal Mehta praised shah rukh khan pathaan said can't stop good film and person for long
{"_id":"63e1f2ed3015d6475c193345","slug":"faraaz-director-hansal-mehta-praised-shah-rukh-khan-pathaan-said-can-t-stop-good-film-and-person-for-long-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pathaan: पठान बन धमाल मचाने वाले शाहरुख के फैन हुए हंसल मेहता, बोले- अच्छे फिल्म को ज्यादा देर नहीं रोक सकते","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pathaan: पठान बन धमाल मचाने वाले शाहरुख के फैन हुए हंसल मेहता, बोले- अच्छे फिल्म को ज्यादा देर नहीं रोक सकते
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Tue, 07 Feb 2023 12:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। वहीं, एक इंटरव्यू ने दौरान हंसल मेहता ने 'पठान' की तारीफ की और कहा कि इसने साबित कर दिया है कि एक अच्छी फिल्म दर्शकों तक पहुंच जाती है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की रिलीज को 13 दिन हो गए हैं और अभी भी इसको लेकर दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और तमाम सेलेब्स भी फिल्म जमकर तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी 'पठान' बन एक्शन अवतार में नजर आने वाले शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है।
हंसल मेहता
- फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, एक इंटरव्यू ने दौरान हंसल मेहता ने कहा कि 'पठान' ने साबित कर दिया है कि एक अच्छी फिल्म दर्शकों तक पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि एक अच्छी फिल्म और अच्छे इंसान को बहुत लंबे समय के लिए रोका नहीं जा सकता है। हंसल मेहता ने कहा, 'पठान उतनी ही पॉलिटिकल है, जितनी शायद फराज, लेकिन एक्सप्रेशन अलग है। इसे करने का तरीका अलग और दर्शक अलग है।'
इसके आगे उन्होंने कहा, 'हर तरह की फिल्में बनाने की जरूरत है। अगर मेरी फिल्म बनानी है, तो रोहित शेट्टी की भी फिल्म बनना चाहिए। इंडस्ट्री इंटरडिपेंडेंट है, एक अच्छी फिल्म एक अच्छी फिल्म होती है और यह दर्शकों तक पहुंच जाती है और पठान ने ये साबित भी कर दिया है। एक अच्छी फिल्म और एक अच्छे आदमी को आप बहुत लंबे समय तक नीचे नहीं रख सकते। कुछ अच्छे फिल्मी भी हैं, जिन्हें दर्शक नहीं मिल रहे हैं। लेकिन फिर उन्हें ओटीटी पर दर्शक मिल रहे हैं। समय बदल रहा है।'
बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' ने अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है और अभी तक 439.4 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वहीं, हंसल मेहता अपनी फिल्म 'फराज' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसने 3 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म में आदित्य रावल, जूही बब्बर, जहान कपूर, आमिर अली सहित कई सितारे नजर आए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।