एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हर दिन नई और दिलचस्प खबरें सामने आती हैं। चकाचौंध से भरी इस दुनिया में फैंस भी अपने पसंदीदा सेलेब्स से जुड़ी बातें जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। अपने चहेते सितारों की निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी हर खबर पर फैंस की नजर रहती है। आज भी इंडस्ट्री में काफी कुछ दिलचस्प हुआ है। ऐसे में चलिए फिल्मी रैप के जरिए जानते हैं दिनभर की मनोरंजन जगत से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के बारे में...
कपिल शर्मा देश के नंबर वन कॉमेडियन हैं। अपने जोक से वह लोगों को जमकर हंसाते हैं। कॉमेडी और फिल्मों में एक्टिंग के अलावा कपिल अब सिंगिंग में भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने नए म्यूजिक वीडियो 'अलोन' का टीजर फैंस के साथ साझा किया। इस वीडियो में कपिल सीरियस अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फैंस को कपिल का नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोगों को कपिल की गंभीरता पसंद नहीं आ रही है।
Kapil Sharma: लोगों को पसंद नहीं आया 'अलोन' में कपिल शर्मा का सीरियस अंदाज, बोले- जबर्दस्ती की एक्टिंग...
मधुमिता शुक्ला हत्याकांड! वर्ष 2003 में हुआ वह हत्याकांड जिसने प्रेम शब्द को तार-तार कर दिया था। राजनीतिक गलियारों की हकीकत उघाड़ कर रख दी थी। आपको याद हो आया होगा वह हत्याकांड जो जबर्दस्त तरीके से मीडिया की सुर्खियों में रहा था। राजनीति की दुनिया के एक दिग्गज ने एक कवियत्री की हत्या कर दी थी। कवियत्री का नाम था मधुमिता शुक्ला और मधुमिता को मौत के घाट उतारा था बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी ने। आप इस चर्चित हत्याकांड पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज- 'लव किल्स: मधुमिता शुक्ला हत्याकांड' को ओटीटी पर देख सकते हैं। कब और कहां? आइए जानते हैं...
Love Kills- Madhumita Shukla Hatyakand: सामने आएगा मधुमिता हत्याकांड का सच! जानिए कब और कहां देख सकेंगे
जॉयलैंड पाकिस्तान की पहली ऐसी फिल्म है जिसका प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। फिल्म फेस्टिवल में जॉयलैंड लोगों को इतनी पसंद आई थी कि इसकी स्क्रीनिंग के अंत में फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म को ज्यूरी तरफ से इनाम भी मिला था। वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी इस फिल्म को ऑस्कर की बेस्ट इंटनेशनल फिल्म कैटेगरी में ऑफिशियल एंट्री भी बनाया गया था, लेकिन बाद में पाकिस्तान में इस फिल्म को लेकर हुए विवाद के बाद इसपर वहां बैन लगा दिया था। अब यह फिल्म दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Joyland: पाकिस्तान में बैन है कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई 'जॉयलैंड', अब भारत में इस दिन होगी रिलीज!
'ए वेडनसडे', 'स्पेशल 26' और 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राइटर और डायरेक्टर नीरज पांडे अब एक नई धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म का नाम 'औरों में कहां दम था!' है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू अहम रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा जिम्मी शेरगिल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि मुंबई में बड़े स्तर पर इस फिल्म की शूटिंग होगी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का संगीत कमाल का होने वाला है। ...और खास क्यों होने वाला है, चलिए आपको बताते हैं।
Auron Mein Kahan Dum Tha: शुरू हुई नीरज पांडे की नई फिल्म की शूटिंग, फिर जमेगी तब्बू-अजय देवगन की जोड़ी