{"_id":"63e0e2794797042f43104e6d","slug":"pakistani-film-joyland-to-release-in-india-after-controversies-and-banned-in-pak-2023-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Joyland: पाकिस्तान में बैन है कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई 'जॉयलैंड', अब भारत में इस दिन होगी रिलीज!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Joyland: पाकिस्तान में बैन है कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई 'जॉयलैंड', अब भारत में इस दिन होगी रिलीज!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 06 Feb 2023 04:50 PM IST
जॉयलैंड के मेकर्स ने दुनियाभर में इस फिल्म की ऑफिशियली रिलीज डेट का एलान कर दिया है। मेकर्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'दुनिया भर की ऑडियंस के साथ हम जॉयलैंड शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं'।
जॉयलैंड पाकिस्तान की पहली ऐसी फिल्म है जिसका प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। फिल्म फेस्टिवल में जॉयलैंड लोगों को इतनी पसंद आई थी कि इसकी स्क्रीनिंग के अंत में फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म को ज्यूरी तरफ से इनाम भी मिला था। वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी इस फिल्म को ऑस्कर की बेस्ट इंटनेशनल फिल्म कैटेगरी में ऑफिशियल एंट्री भी बनाया गया था, लेकिन बाद में पाकिस्तान में इस फिल्म को लेकर हुए विवाद के बाद इसपर वहां बैन लगा दिया था। अब यह फिल्म दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
मेकर्स ने किया एलान
बता दें कि जॉयलैंड के मेकर्स ने दुनियाभर में इस फिल्म की ऑफिशियली रिलीज डेट का एलान कर दिया है। मेकर्स ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'दुनिया भर की ऑडियंस के साथ हम जॉयलैंड शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं'। इस पोस्ट के साथ मेकर्स ने अलग-अलग देशों में इस फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी है। ऐसे में अब पाकिस्तान में बैन फिल्म बाकी अन्य देशों में रिलीज के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें- The Romantics: सितारों ने एक सुर में की ‘बॉलीवुड’ शब्द की भर्त्सना, यश चोपड़ा पर बनी सीरीज में खुलकर रखे विचार पाकिस्तान में हुआ था विरोध
बता दें कि जॉललैंड के डायरेक्टर सादिक हैं, जिनकी फिल्म 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। सेंसर बोर्ड ने भी इस फिल्म को पास कर दिया था, लेकिन बाद में राजनीतिक पार्टियों और अन्य संगठनों के द्वारा इस फिल्म का पाकिस्तान में विरोध होने लगा था। उन्होंने इस फिल्म को नैतिक और सामाजिक आदर्शों के खिलाफ बताया था। फिल्म के खिलाफ मिल रही तमाम शिकायतों के बाद फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।