{"_id":"641c5948612c5af9280645dd","slug":"filmy-wrap-gumraah-kangana-ranaut-diljit-dosanjh-sara-kartk-aaryan-bhumi-pednekar-read-entertainment-news-2023-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Filmy Wrap: ओडिशा में TAX फ्री हुई ज्विगाटो और 'भीड़' में भूमि ने दिए इंटीमेट सीन! पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Filmy Wrap: ओडिशा में TAX फ्री हुई ज्विगाटो और 'भीड़' में भूमि ने दिए इंटीमेट सीन! पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 23 Mar 2023 08:00 PM IST
मनोरंजन की चकाचौंध भरी दुनिया में हर दिन कुछ खास और दिलचस्प होता रहता है। फैंस भी अपने पसंदीदा सितारों से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं। ऐसे में फिल्मी रैप के जरिए हम आपको मनोरंजन जगत की दिनभर की 10 बड़ी खबरों से रूबरू कराते हैं। आइए जानते हैं कि आज दिन भर में ग्लैमर वर्ल्ड में क्या कुछ नया हुआ...
2 of 11
कंगना रनौत
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कंगना उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती दिख रही हैं, जो उनसे प्यार करते हैं और उनके शुभचिंतक हैं। इसके साथ ही वीडियो में कंगना अपने दुश्मनों से माफी मांगती भी नजर आ रही हैं।
Kangana Ranaut: बर्थडे पर कंगना की 'भूल सुधार', वीडियो शेयर कर हेटर्स के लिए भी मांगी दुआ
विज्ञापन
3 of 11
Chetan Kumar
- फोटो : सोशल मीडिया
कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर ही ट्विटर पर कुछ न कुछ पोस्ट साझा करते हैं, जिसके चलते वह चर्चा का विषय बनते हैं। वहीं हाल ही में एक्टर ने हिंदुत्व को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद वह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। इस ट्वीट के चलते एक्टर को 24 घंटे के अंदर बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब इसपर एक बड़ा फैसला आया है।
Chetan Kumar: हिंदुत्व ट्वीट मामले में चेतन कुमार को राहत नहीं, एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
4 of 11
कार्तिक आर्यन, सारा अली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कार्तिक आर्यन ने आउट-साइडर होते हुए भी मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लंबा रास्ता तय करते हुए कार्तिक आज अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छा चुके हैं। कॉमिक, ड्रामा और इंटेंस एक्टर ने हर किरदार में खुद को साबित किया है। यह सारे कारण हैं कि कार्तिक की फैन-फॉलोइंग में दिन दोगुनी-रात चौगुनी बढोतरी हो रही है। दर्शकों के स्वाद के बारे में कार्तिक का ज्ञान काफी मायने रखता है, वहीं सारा अली खान भी एक्टर को लेकर यही राय रखती हैं।
Sara-Kartik: कार्तिक आर्यन की इस खासियत की मुरीद हैं सारा अली खान, सरेआम एलान से कर दिया हैरान
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 11
Anubhav Sinha-Bhumi Pednekar
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म भीड़ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशक अनुभव सिन्हा ने किया है, जिसके जरिए वह बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म कोरोना महामारी में लगे पहले लॉकडाउन को लेकर बनी है। फिल्म में भूमि के साथ मुख्य भूमिका में राजकुमार राव, आशुतोष राणा, पंकज कपूर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक्ट्रेस की तारीफ की है।
Anubhav Sinha: 'भीड़' में भूमि ने दिए हैं इंटीमेट सीन? अनुभव सिन्हा ने साझा किया दिलचस्प किस्सा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।