{"_id":"641bfa4d63eae369fd0b04f5","slug":"kangana-ranaut-shares-apology-video-on-her-birthday-said-i-have-love-for-everyone-in-my-heart-2023-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kangana Ranaut: बर्थडे पर कंगना की 'भूल सुधार', वीडियो शेयर कर हेटर्स के लिए भी मांगी दुआ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kangana Ranaut: बर्थडे पर कंगना की 'भूल सुधार', वीडियो शेयर कर हेटर्स के लिए भी मांगी दुआ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Thu, 23 Mar 2023 12:59 PM IST
कंगना रणौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कंगना उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती दिख रही हैं, जो उनसे प्यार करते हैं और उनके शुभचिंतक हैं। इसके साथ ही वीडियो में कंगना अपने दुश्मनों से माफी मांगती भी नजर आ रही हैं।
2 of 5
कंगना रनौत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
माता-पिता का जताया आभार
इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने कंगना अपने माता और पिता और गुरुओं के प्रति आभार और प्रेम प्रगट करते हुए, विरोधियों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने मुझे आगे बढ़ते रहना और लड़ना सिखाया। साथ एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों से माफी मांगी है जिन्हें उन्होंने किसी तरह से दुखी किया है।
अपने शत्रुओं का भी जताया अभार
कंगना कहती हैं, 'मेरे शत्रु, जिन्होने आजतक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया। चाहे जितनी भी सफलता मिली, फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा। मुझे लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाया उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी'।
अपने बयानों को लेकर मांगी माफी
कंगना आगे कहती हैं, 'दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण और सोच भी बहुत सरल है और मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं। इसके चलते अगर मैंने कभी किसी के लिए कुछ देशहित में या लार्जर पिक्चर के लिए मैंने किसी के लिए कुछ कहा हो और उनको उसका दुख हुआ हो ठेस लगी हो मैं उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं। मेरे दिल में सभी के लिए केवल 'स्नेह, सुविचार हैं, दुर्भावना नहीं है, जय श्री कृष्ण'।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
कंगना रणौत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें, कंगना रणौत जल्द ही फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा, कंगना आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगी, जिसे वह खुद डायरेक्ट कर रही हैं। बता दें कि इस फिल्म में कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।