Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bheed Director Anubhav Sinha Praise Actress Bhumi Pednekar For Her Acting In Intimate Scene
{"_id":"641be2cdd56931a76301a76f","slug":"bheed-director-anubhav-sinha-praise-actress-bhumi-pednekar-for-her-acting-in-intimate-scene-2023-03-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anubhav Sinha: 'भीड़' में भूमि ने दिए हैं इंटीमेट सीन? अनुभव सिन्हा ने साझा किया दिलचस्प किस्सा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Anubhav Sinha: 'भीड़' में भूमि ने दिए हैं इंटीमेट सीन? अनुभव सिन्हा ने साझा किया दिलचस्प किस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Thu, 23 Mar 2023 11:01 AM IST
फिल्म भीड़ के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भूमि पेडनेकर की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक्ट्रेस के अभिनय के पहले दिन ही दीवाने हो गए थे।
Anubhav Sinha-Bhumi Pednekar
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म भीड़ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है, जिसके जरिए वह बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म कोरोना महामारी में लगे पहले लॉकडाउन को लेकर बनी है। फिल्म में भूमि के साथ मुख्य भूमिका में राजकुमार राव, आशुतोष राणा, पंकज कपूर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक्ट्रेस की तारीफ की है।
Anubhav Sinha-Bhumi Pednekar
- फोटो : सोशल मीडिया
अनुभव सिन्हा पहले दिन से भूमि के अभिनय के थे दीवाने
अनुभव सिन्हा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भूमि पेडनेकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह एक्ट्रेस के अभिनय के पहले दिन से दीवाने हैं। उन्होंने बताया कि जब पहले दिन फिल्म के सेट पर पहुंचे थे, तो भूमि का एक इंटीमेट सीन शूट होना था। उन्होंने कहा कि वह इंटीमेट सीन शूट कर रहे थे और शूट का पहला दिन ही था और तभी मुझे एक आइडिया आया। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में शूट होना था, वह कमरा छोटा था, इसलिए मैं दूसरे कमरे से मॉनिटर पर देख रहा था।
सीन शुरू होने से पहले निर्देशक ने की थी भूमि से बात
निर्देशक ने आगे बताया कि कैमरा शुरू होने ही वाला था तभी वो कमरे में गए और उन्होंने भूमि से कुछ कहा, जिसके बाद उसके आगे कुछ कह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह बताना फिलहाल काफी मुश्किल है और यहां पर नहीं बताया जा सकता है। वह बोले कि यह बात काफी अजीब है।
इंटीमेट सीन को भूमी ने बेहतरीन तरीके से किया
अनुभव सिन्हा ने कहा कि जब आप इंटीमेट सीन करते हैं, तो आपको इस तरह की बाते कहनी पड़ती हैं, जिन्हें भले ही आप कहना नहीं जानते हैं। इसलिए मैं भूमि के पास गया और कुछ बताया। निर्देशक ने आगे कहा कि वह उस वक्त भूमि को अच्छे से नहीं जानते थे। उन्होंने बताया कि कैमरा रोल होने के बाद जैसे ही एक्शन कहा तो एक्ट्रेस ने बिल्कुल उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया, जैसा कि उन्हें कहा गया था। आपको बता दें कि यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।