{"_id":"641beefd63eb329cee034987","slug":"sara-ali-khan-is-a-fan-of-this-specialty-of-kartik-aaryan-surprised-by-the-public-announcement-gaslight-promot-2023-03-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sara-Kartik: कार्तिक आर्यन की इस खासियत की मुरीद हैं सारा अली खान, सरेआम एलान से कर दिया हैरान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sara-Kartik: कार्तिक आर्यन की इस खासियत की मुरीद हैं सारा अली खान, सरेआम एलान से कर दिया हैरान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 23 Mar 2023 11:47 AM IST
कार्तिक आर्यन ने आउट-साइडर होते हुए भी मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लंबा रास्ता तय करते हुए कार्तिक आज अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छा चुके हैं। कॉमिक, ड्रामा और इंटेंस एक्टर ने हर किरदार में खुद को साबित किया है। यह सारे कारण हैं कि कार्तिक की फैन-फॉलोइंग में दिन दोगुनी-रात चौगुनी बढोतरी हो रही है। दर्शकों के स्वाद के बारे में कार्तिक का ज्ञान काफी मायने रखता है, वहीं सारा अली खान भी एक्टर को लेकर यही राय रखती हैं।
2 of 5
सारा-कार्तिक
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी को लेकर एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ से जुड़ीं कई दिलचस्प बातें साझा कीं। हालिया इंटरव्यू में सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के ऑडियंस चुनाव वाली क्वालिटी की दिल खोलकर तारीफ की। एक्ट्रेस ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक कोई ऐसा नहीं मिला है जो हमारे दर्शकों की नब्ज को अच्छी तरह से जानता हो।'
विज्ञापन
3 of 5
सारा-कार्तिक
- फोटो : सोशल मीडिया
सारा अली खान के इस बयान से दोनों के फैंस बेहद खुश हो गए हैं। सारा ने साफ कर दिया है कि कार्तिक को दर्शकों की अच्छी पहचान है, साथ ही वो क्या देखना पसंद करते हैं इसे भी एक्टर बखूबी जानते हैं। इसका नतीजा भी साफ देखने को मिलता है। देश से लेकर विदेश तक में कार्तिक के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आते हैं। साथ ही कार्तिक जब भी आउटिंग पर जाते हैं, फैंस उनके साथ तस्वीर क्लिक कराने के लिए लाइन लगा लेते हैं।
गौरतलब हो कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने साल 2020 की फिल्म 'लव आज कल' में साथ काम किया था। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, इस फिल्म के दौरान कार्तिक और सारा की नजदीकियां बढ़ी थीं और दोनों रिलेशनशिप में भी रहे थे। वहीं सारा ने अपने ब्रेकअप पर मां अमृता सिंह के रिएक्शन का खुलासा करते हुए कहा था किउनकी मां उनसे बस दो शब्द 'ठीक है' (इट्स ओके) कहती हैं।
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह 'गैसलाइट' में नजर आने वाली हैं। यह मूवी डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 मार्च को रिलीज हो रही है। सारा के पास अनुराग बसु की मूवी 'मेट्रो इन दिनों' भी है। इसके साथ ही उन्हें लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में भी देखा जाना है, जिसमें वह विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। सारा की पाइपलाइन में करण जौहर की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन में' भी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।