शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'डॉन' को आज 16 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर निर्देशक फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुशी जाहिर की है। फरहान के पोस्ट शेयर करने के साथ ही नेटिजन्स ने कमेंट बॉक्स में सवालों की झड़ी लगा दी। हर कोई फरहान से 'डॉन 3' के बारे में पूछ रहा है। बता दें कि 'डॉन 3' का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। समय-समय पर इस फिल्म से जुड़ी अफवाहें भी आती रहती हैं। हालांकि, फरहान अख्तर की तरफ से 'डॉन 3' को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अब जब उन्होंने 'डॉन' के 16 वर्ष पूरे होने के मौके पर पोस्ट साझा किया तो फैंस ने फिर उनसे सवाल कर डाले।
Ram Setu: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' के इन डायलॉग्स पर चली कैंची, मिला U/A सर्टिफिकेट
शाहरुख खान की 'डॉन' वर्ष 2006 में रिलीज हुई थी। वहीं वर्ष 2011 में इसकी दूसरी किश्त 'डॉन 2' रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान नजर आए। फैंस ने दोनों ही फिल्मों को बेशुमार प्यार दिया। इसी के साथ लंबे वक्त से दर्शकों को 'डॉन 3' का इंतजार है। लेकिन, जिस अंदाज में फरहान अख्तर इस प्रोजेक्ट को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, उससे लगता है कि अभी 'डॉन 3' को लेकर उनकी कोई योजना नहीं है। हालांकि, फरहान से अक्सर सोशल मीडिया पर यूजर्स यह पूछते हैं कि वह 'डॉन 3' का एलान कब करेंगे? एक बार फिर यूजर्स यह पूछते नजर आए।
फरहान के पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'देख रहा है विनोद, कैसे डॉन 3 का एलान किए बिना सेलिब्रेशन हो रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम 'डॉन 3' चाहते हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'हमें लगा यह सब 'डॉन 3' के एलान को लेकर जानकारी है, लेकिन सच्चाई देखी तो कुछ और निकला।' एक यूजर ने लिखा, 'वीडियो पूरा होने तक इंतजार किया कि क्या पता 'डॉन 3' से जुड़ा कुछ दिख जाए।' अन्य यूजर ने लिखा, 'हमें तो डॉन 3 का इंतजार है, उसी के एलान की उम्मीद थी।' ऐसे ही ढेरों कमेंट फरहान अख्तर के पोस्ट के कमेंट बॉक्स में तैर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि फरहान कब दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करते हैं!
Varun Dhawan: इस बार निर्देशक ने कसी वरुण धवन की लगाम, अपने मन से कुछ भी बोलने पर लगी रही रोक