फिल्म निर्देशक डेविड धवन के बेटे होने के चलते हिंदी फिल्म सिनेमा में मिले पहले मौके को भले 10 साल हो गए हों, लेकिन वरुण धवन के तेवर अब भी एक संजीदा इंसान के नहीं हुए हैं। उन्हें अब भी लगता है कि दाढ़ी, मूंछ रख लेने से कलाकार सीनियर लगने लगता है और इन्हें निकाल देने से जवान। अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान लिखे हुए संवादों में अपनी तरह से कुछ न कुछ जोड़ने घटाने के लिए भी वह चर्चित रहे हैं। हालांकि, उन्होंने ये माना कि अपनी अगली फिल्म ‘भेड़िया’ में उनके निर्देशक अमर कौशिक ने उन्हें ऐसा कुछ नहीं करने दिया।
Top 5 Richest Actresses: ये हैं बी-टाउन की सबसे अमीर अभिनेत्रियां, 100-200 नहीं इतने करोड़ की हैं मालकिन
वरुण धवन ने अपने अभिनय की शुरुआत निर्माता, निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 2012 में की। इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने भी अपना करियर शुरू किया। इस फिल्म की रिलीज के दिन उनके पिता डेविड धवन और उनकी मां वरुण को घर में बने मंदिर लेकर गए और उनसे पूजा पाठ भी कराई। वह कहते हैं, ‘तब से लेकर अब तक बहुत कुछ बदल चुका है लेकिन जो नहीं बदला वह है मेरी घबराहट। आज भी जब मेरी कोई नई फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो मैं बहुत नर्वस हो जाता हूं।'
Ram Setu: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' के इन डायलॉग्स पर चली कैंची, मिला U/A सर्टिफिकेट
कहने और सुनने में वरुण धवन की ये बात अच्छी लगती है। हो सकता है वह ऐसा करते भी हों लेकिन फिल्म 'भेड़िया' के ट्रेलर लांच पर वरुण धवन ने जो कहा, उसका आशय कुछ और ही निकलता है। दरअसल इस कार्यक्रम के दौरान जैसी ही फिल्म की हीरोइन कृति सैनन ने उन्हें सीनियर एक्टर कहा, वरुण धवन खुद को बच्चा साबित करने में लग गए। उन्होंने कहा, 'अभी मेरी ढाढ़ी बढ़ी हुई है इसलिए मैं सीनियर एक्टर लग रहा हूं। जब मैं ये दाढ़ी मूंछ निकाल दूंगा तो पहले की तरह जवान दिखने लगूंगा।' वरुण की इस अजीबोगरीब तर्क पर लोगों ने इसके मजे भी लिए।
Jhalak Dikhhla Jaa 10: पर्दे पर फिर दिखेगी राम-सीता की जोड़ी, 'झलक दिखला जा' में होगा रावण वध
फिल्म 'भेड़िया' में वरुण धवन पर इसके निर्देशक अमर कौशिक ने शुरू से लगाम कसे रखी है। उनकी आदतों को देखते हुए अमर ने वरुण धवन को शूटिंग शुरू करते समय कई तरह की हिदायतें दी, जिनमें से एक है अपनी तरफ से संवादों में कुछ नहीं जोड़ना। वरुण धवन बताते भी हैं, 'शूटिंग से पहले जब हम स्क्रिप्ट की रीडिंग कर रहे थे तब मुझसे निर्देशक अमर कौशिक ने कहा कि आप बिलकुल कॉमेडी नहीं करेंगे। मैं अक्सर अपनी फिल्मों में अपनी तरफ से पंचलाइन मार देता हूं। यह बात अमर कौशिक को अच्छी तरह से पता थी इसलिए उन्होंने पहले ही इस बात की हिदायत दी कि अगर मैं अपनी तरह से कुछ पंचलाइन बोलूंगा तो दर्शक मुझे गंभीरता से नहीं लेंगे।'
Black Adam Review: ‘ब्लैक एडम’ में उगा फंतासी सिनेमा का नया सूरज, डीसी कॉमिक्स फिल्मों का अब होगा नया सवेरा
वरुण धवन की एक जैसी हो चली कॉमेडी को अब दर्शक गंभीरता से लेते भी नहीं हैं। उनकी आखिरी हिट फिल्म ‘जुड़वा 2’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस नतीजे ज्यादा उत्साहजनक नहीं रहे हैं। ‘अक्टूबर’, ‘सुई धागा’, ‘कलंक’ और ‘स्ट्रीट डांसर थ्रीडी’ जैसी फिल्मों के बाद उनकी एक फिल्म ‘कुली नंबर वन’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। वरुण की पिछली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी फिल्म की लागत से बस कुछ ही ऊपर जा सका था। अब फिल्म 'भेड़िया' में उनकी काबिलियत का अगला इम्तिहान होना है। इसके अलावा वह निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' भी कर रहे हैं जिसमें वह जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे।
Shehnaaz Gill: मिले जब दो पंजाबी...शहनाज गिल ने विक्की कौशल संग शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें