बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है और वो इलाज करवाने के लिए न्यूयॉर्क में हैं। इस बात की जानकारी सोनाली ने खुद दी है। उन्होंने कहा, 'जब आप जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं तब वो एक जोर का झटका देती है । हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर है।मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं इन सबकी शुक्रगुजार हूं।' सोनाली को कैंसर की खबर के बाद सभी उनके लिए दुआएं कर रहे हैं।
पढ़ें:
कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे के साथ खड़ा हुआ बॉलीवुड, ट्विटर पर चल पड़ा दुआओं का दौर
जायद खान का जन्मदिन आज
फिल्म 'मै हूं ना' में शाहरुख के भाई लकी यानी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा के रोल से पॉपुलर हुए जायद खान का जन्म 5 जुलाई 1980 को मुंबई में हुआ था। डायरेक्टर संगीत सिवान की फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से जायद ने साल 2003 में बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म में उनकी बचपन की दोस्त ईशा देओल उनके अपोजिट थीं। इसके बाद जायद ने 'शादी नंबर वन', 'दस', 'फाइट क्लब', 'मिशन इस्तांबुल' और सलमान खान संग 'युवराज' जैसी फिल्में कीं।
पढ़ें:
शाहरुख-सलमान संग काम कर चुके इस एक्टर का फिल्मी करियर रहा फ्लॉप, अब करना पड़ रहा ये काम
'संजू' की कमाई का नया रिकॉर्ड
एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना दिया है। संजय दत्त की बायोपिक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म ने 5 दिनों में 167.51 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़ और मंगलवार को 22.10 करोड़ का कलेक्शन किया है।
पढ़ें:
छठे दिन भी बरकरार है 'संजू' का दबदबा, ताबड़तोड़ कमाई कर नए रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार हैं रणबीर
'धूम 4' में सलमान की एंट्री पर ग्रहण
पिछले दिनों खबर थी कि यशराज बैनर की 'धूम' सीरीज में सलमान खान होंगे लेकिन
अमर उजाला को पता चला है कि अभी फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं हुई है। दरअसल, इसकी वजह एक्टर रणबीर कपूर हैं। आदित्य चोपड़ा और रणबीर कपूर की दोस्ती बहुत पुरानी है ऐसे में वो चाहते हैं कि 'धूम 4' के मेन लीड में रणबीर कपूर हों।
पढ़ें:
'धूम-4' में बाइक चालने की ख्वाहिश सलमान की कभी नहीं हो पाएगी पूरी, अभिषेक बच्चन ने लगाई 'ब्रेक'
आज बिकिनी डे है
5 जुलाई को बिकिनी डे के रूप में मनाया जाता है। पेरिस की एक मॉडल मिशेलिन बर्नरदिनी ने सबसे बिकिनी ट्राई की थी। मिशेलिन ने पेरिस के एक प्रसिद्ध स्विमिंग पूल में पहली बार बिकिनी पहनकर मॉडलिंग की थी।
पढ़ें:
Bikini Day: बिकिनी में इतनी बुरी लगती हैं ये 10 एक्ट्रेस, एक नजर देखना भी हो जाएगा मुश्किल