हिंदी सिनेमा में सिर्फ अपनी मेहनत के बूते बिना किसी गॉडफादर के धीरे धीरे अपनी पोजीशन मजबूत करते जा रहे ग्वालियर से आए कार्तिक तिवारी उर्फ कार्तिक आर्यन के घर गुलदस्तों की कतार लगनी शुरू हो गई है। लोग उन्हें बीती रात से ही खूब बधाइयां दे रहे हैं। अपने करियर की सबसे बड़ी और हिंदी सिनेमा की भी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ देने वाले कार्तिक आर्यन इस कामयाबी से आह्लादित हैं और अपने सारे प्रशंसकों और फिल्म दर्शकों का आभार जता रहे हैं। कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इससे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आजकल’ ने 12 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
Bhool Bhulaiyaa 2 Review: कार्तिक, कियारा और तब्बू का हॉरर धमाल, जानें वीकेंड पर क्यों देखें अनीस बज्मी की फिल्म?
उम्मीद से ज्यादा कमाई
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ पूरे देश में करीब 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। टी सीरीज की इस फिल्म के पहले दिन करीब 11 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन फिल्म के ट्रेलर और इसके प्रचार से फिल्म को मिले फायदे का नतीजा ये रहा कि फिल्म ने पहले ही दिन करीब 16.50 करोड़ रुपये की टिकटें बेच डालीं। फिल्म निर्माता कंपनी टी सीरीज ने रविवार को फिल्म की पहले दिन की नेट कमाई के आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की है।
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने मार्च महीने में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिसे साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग अब तक माना गया। ‘बच्चन पांडे’ के अलावा सिर्फ फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ही ऐसी हिंदी फिल्म रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर इस साल 10 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की कमाई की है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी में बनी फिल्म अब तक ‘द कश्मीर फाइल्स’ रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 252.90 करोड़ रुपये की कमाई की, हालांकि इसका पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 3.55 करोड़ रुपये ही रहा।
कार्तिक के करियर का रिकॉर्ड
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से पहले रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आजकल’ ने उनके करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग 12 करोड़ रुपये की ली थी लेकिन ये फिल्म कुल 34.99 करोड़ रुपये कमाकर फ्लॉप हो गई थी। सिनेमाघरों में रिलीज हुईं कार्तिक आर्यन की उसके पहले की तीनों फिल्में हिट रही थीं। कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी हिट अब तक फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ रही है जिसने तो बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए कुल 108.95 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
कार्तिक की पिछली पांच फिल्मों की ओपनिंग
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई पिछली पांच फिल्मों की पहले दिन की ओपनिंग इस प्रकार है:
फिल्म |
रिलीज डेट |
ओपनिंग
(करोड़ रुपये में)
|
लव आजकल |
14.02.2020 |
12.00 |
पति पत्नी और वो |
06.12.2019 |
09.10 |
लुकाछुपी |
01.03.2019 |
08.01 |
सोनू के टीटू की स्वीटी |
23.02.2018 |
06.42 |
गेस्ट इन लंदन |
07.07.2017 |
02.10 |