बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने जमाने में वह इंडस्ट्री पर राज करती थीं। अपने दमदार अभिनय के दम पर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। देशभर के दर्शकों ने अमृता सिंह को बहुत प्यार दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमृता का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी बेहद खास रिश्ता है। दरअसल, अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 को पाकिस्तान में हुआ था। अमृता के पिता का नाम सरदार सविंदर सिंह था और उनकी मां का नाम रुखसाना सुल्ताना था। अमृता एक रॉयल फैमिली से आती हैं। इस बात की जानकारी भी कम लोगों को होगी कि अमृता मशहूर लेखक खुशवंत सिंह की भतीजी हैं। चलिए आज अमृता सिंह के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
अमृता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में आई फिल्म 'बेताब' से की थी। पहली फिल्म से ही उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय का सिक्का जमा लिया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद अमृता को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। 80 के दशक में अमृता फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा हीरोइनों में से एक बन चुकी थीं। इस दशक में कई फिल्मों में अमृता ने अपने अभिनय का दम दिखाया। बॉलीवुड को इन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें 'मर्द', 'खुदगर्ज' और 'साहेब' जैसी फिल्में शामिल हैं।
इन एक्ट्रेस ने पति के धर्म के अनुसार चुना शादी का जोड़ा
90 के दशक में जब अमृता सिंह अपने करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, तभी उनकी मुलाकात बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान से हुई। उस दौरान सैफ अली खान एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे और अमृता उस दौर की फेमस हीरोइन बन चुकी थीं। दोनों की मुलाकात साल 1992 में राहुल रवैल की फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। बताया जाता है कि राहुल अमृता के अच्छे दोस्त थे, इसलिए उन्होंने सैफ के साथ उन्हें फोटोशूट कराने के लिए कहा। फोटोशूट के दौरान सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा, तभी अमृता ने सैफ को पहली बार अच्छी तरह से निहारा था। यही वह घड़ी थी, जब सैफ अली खान अभिनेत्री अमृता के दीवाने हो गए और उन पर अपना दिल हार बैठे। इसके बाद से वह लगातार अमृता से मिलने का इंतजार करने लगे।
Prakash Raj: 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर फिर प्रकाश राज का फूटा गुस्सा, कहा- अंतर्राष्ट्रीय जूरी ने उन पर थूका
सैफ और अमृता की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने साल 1991 में शादी रचा ली। शादी के समय सैफ महज 21 साल के थे और अमृता 33 साल की थीं। अमृता सिंह के छोटी उम्र वाले लड़के के साथ शादी की खबर ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। शादी से पहले अमृता ने अपना धर्म भी बदल दिया था और अपने परिवार की तरफ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए उन्होंने 1993 में बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अमृता और सैफ दो बच्चे, सारा अली खान और इब्राहिम के माता-पिता हैं। शादी के 13 साल बाद अमृता और सैफ का तलाक हो गया था।
Kriti-Prabhas: मालदीव में सगाई करेंगे कृति सेनन और प्रभास? अफवाहों पर अब एक्टर की टीम ने दिया यह जवाब