Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Kriti Sanon and Prabhas adipurush fame to get engaged in maldives bahubali actor reacts on rumours
{"_id":"63e3c042f8e05cd5af023436","slug":"kriti-sanon-and-prabhas-adipurush-fame-to-get-engaged-in-maldives-bahubali-actor-reacts-on-rumours-2023-02-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kriti-Prabhas: मालदीव में सगाई करेंगे कृति सेनन और प्रभास? अफवाहों पर अब एक्टर की टीम ने दिया यह जवाब","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kriti-Prabhas: मालदीव में सगाई करेंगे कृति सेनन और प्रभास? अफवाहों पर अब एक्टर की टीम ने दिया यह जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Wed, 08 Feb 2023 09:08 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अभिनेत्री कीर्ति सेनन और प्रभास की सगाई की खबरें तूल पकड़ रही हैं। वहीं, अब प्रभास की टीम ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।
साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति सेनन जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' में एक साथ अभिनय करते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहते हैं। पिछले कुछ समय से उन दोनों अफेयर की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, दोनों ने ही अपनी अफेयर की खबरों का खंडन किया था और एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था, लेकिन अब एक बार फिर दोनों के अफेयर और सगाई की खबरों ने तूल पकड़ लिया है।
प्रभास-कृति
- फोटो : Social media
दरअसल, खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले उमैर संधू ने ट्वीट किया था कि कीर्ति सेनन और प्रभास अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करेंगे। उनके लिए बहुत खुशी की बात है। इसके बाद से ही एक बार फिर वह दोनों चर्चा में आ गए और सगाई को लेकर खूब सुर्खियां बटोरने लगे। वहीं, अब प्रभास की टीम ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही कीर्ति संग उनकी सगाई की खबरों पर अपनी सफाई भी पेश की है। Shah Rukh khan: 'पठान' की दमदार सफलता पर गदगद शाहरुख खान, पोस्ट साझा कर खास अंदाज में फैंस को कहा शुक्रिया
प्रभास, ओम राउत, कृति सैनन,सनी सिंह
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
कीर्ति सेनन संग सगाई की खबरों पर प्रभास की टीम ने विराम लगा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास की टीम ने दोनों सेलेब्स की सगाई की खबर को गलत बताते हुए इसे केवल अफवाह करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रभास और कीर्ति सिर्फ एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। सगाई की ये जो खबरें उड़ रही हैं, इसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। Amitabh bachchan: जब बिग बी के बेल बॉटम पैंट में घुस गया था चूहा, अमिताभ ने साझा की 'दो और दो पांच' की यादें
आदिपुरुष
- फोटो : social media
दरअसल, फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर जब लॉन्च हुआ था, उस दौरान दोनों की डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया पर हो सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, कीर्ति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इन खबरों का खंडन कर दिया था। उन्होंने बताया था कि प्रभास और उनके बीच ऐसा किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं है। वह केवल अच्छे दोस्त हैं। ये सभी अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं। Sidharth Kiara Wedding: शादी में सिद्धार्थ ने छुए अपनी अर्धांगिनी के पैर, कियारा ने भी पति को दिया खास तोहफा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।